India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति की जिंदा चूजा निगलने से मौत हो गई। अजीब बात यह है कि, चूजा बच गया। अंबिकापुर के एक गांव में हुई इस घटना ने मेडिकल एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. संटू बाग ने कहा, ‘मैंने 15,000 से ज्यादा पोस्टमार्टम किए हैं, मैंने अपने पूरे करियर में ऐसा मामला पहली बार देखा है। नतीजों ने हम सभी को चौंका दिया।’ 

ग्रामीणों ने बताई ये बात

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, गांव वालों ने इसे काला जादू की घटना करार दिया है। मृतक की पहचान छिंदकालो गांव के आनंद यादव के रूप में हुई है। उसे घर पर बेहोशी की हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। परिजनों के मुताबिक नहाने के कुछ देर बाद आनंद को चक्कर आया और वह बेहोश हो गया। 

आप भी यहां घूमने जा रहें हैं तो हो जाएं सावधान… भाई के साथ घूमने गए युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

इस वजह से निगला चूजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव वालों ने आनंद की इस हरकत के पीछे काला जादू बताया है। वह कथित तौर पर बांझपन की समस्या से जूझ रहा था और पास के ही एक तांत्रिक के संपर्क में था। कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि जिंदा चूजे को निगलना शायद पिता बनने की इच्छा को पूरा करने के लिए एक अनुष्ठान का हिस्सा था।

दम घुटने से हुई मौत

पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को आनंद के शरीर के अंदर एक जिंदा चूजा मिला। डॉ. बाग ने बताया कि 20 सेंटीमीटर लंबा चूजा इस तरह फंसा हुआ था कि आनंद की सांस की नली और भोजन मार्ग दोनों ही बंद हो गए, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना की संदिग्ध परिस्थितियों की जांच कर रही है।

तबाही के कगार पर खड़ा है ये देश, अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों के साथ सो रहीं महिलाएं, पूरा मामला जान कांप उठेंगी रूहें