India News (इंडिया न्यूज),Thar Viral Video: थार सवारों की हैवानियत लगातार बढ़ती जा रही है। अब ऐसा ही एक और मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है। दरअसल, यहाँ थार सवारों ने एक शख्स को बेरहमी से पीट डाला इतना ही नहीं बल्कि उसे बुरी तरह अपनी थार से घसीटा। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग दहशत में हैं। केवल यही नहीं अब इस दरिंदगी का दूसरा वीडियो भी सामने आ गया है।

IPL क्लोजिंग सेरेमनी की Operation Sindoor थीम हुई लीक? एक-एक डीटेल सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे, दर्शक भूल जाएंगे फाइनल मैच

वायरल हुआ एक और वीडियो

दरअसल, अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक शख्स पिली शर्त में उस शख्स को पीटता हुआ नजर आ रहा है। यहां एक थार सवार ने पहले एक शख्स की पिटाई की और उसे घायल कर दिया। पिटाई भी उसकी ईंटों से की गई। जिससे शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया। मारपीट में खून से लथपथ घायल शख्स जब आगे जा रहा था तो थार सवार ने उसे बुरी तरह टक्कर मार दी। जिसके बाद वह उछलकर नाले में गिर गया।

गर्दन से निकल रहा खून

जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में युवक काली शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है। साथ ही उसकी गर्दन और सिर से लगातार खून बह रहा है। इसी बीच एक काले रंग की थार सवार आकर उसे टक्कर मार देता है। जिससे युवक उछलकर नाले में गिर जाता है। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने से पहले थार सवार ने युवक की पिटाई भी की थी।

Thar वाले की गुंडागर्दी, हट्टे-कट्टे शख्स का निकाला खून…फिर कार से कुचल दिया, Video देखकर निकल जाएगी चीख