India News (इंडिया न्यूज), India-US Relations: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जोकि रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट का है। वायरल हो रहे इस वीडियो में रणवीर सवाल पूछते हैं कि, कौन-कौन से देश इस वक्त भारत से नाराज हैं। इसपर जवाब देते हुए पॉडकास्ट में मौजूद विशेषज्ञ अभिजीत चावड़ा कहते हैं कि, सबसे बड़ी नाराजगी भारत से इस समय अमेरिका को है। क्योंकि अमेरिका देख रहा है कि भारत अभी ग्रोइंग इकॉनोमी है और भारत में अगला चीन बनने का पोटेंशियल है। अगर भारत नया चीन बन जाता है तो अमेरिका के लिए एक नया कॉम्पिटिटर आ जाएगा। इसलिए अमेरिका नहीं चाहता कि कोई नया ग्रेट पावर इमर्ज हो।
भारत को रोक रहा अमेरिका?
अमेरिका अलग-अलग प्रकार की ऐसी कोशिशें कर रहा है कि भारत का इकॉनोमिक ग्रोथ और दूसरी तरह का ग्रोथ कम हो। भारत का वैश्विक स्तर पर इमेज इतना अच्छा नहीं रहे। इसलिए पिछले 2-3 वर्षों में भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। अभी और खराब हो रहे हैं। 20 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप लगातार मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की दिशा में काम कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने सत्ता हासिल करने के बाद भी टैरिफ का प्लान बनाया। जिसके बाद उन्होंने भारत पर भी टैरिफ लगाया। हालांकि फैसले के कुछ दिनों के बाद ट्रंप ने खुद इस फैसले को वापस ले लिया। सबसे पहले तो ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण नहीं दिया गया।
ट्रंप ने टिम कुक से कही ये बात
फिर डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर गए तो भी यह दौरा उतना सकारात्मक नहीं रहा। इसके बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह से सीजफायर का ऐलान किया और फिर भारत ने इसे झुठला दिया और कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के बाद ही दोनों देश सीजफायर को लेकर सहमत हुए। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा था कि, “टिम (Apple CEO) मेरे दोस्त हैं लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि वे भारत में iPhone बना रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में बनाओ, अगर तुम भारत का ख्याल रखते हो।” ट्रंप ने दावा किया कि उनकी बातचीत के बाद Apple अमेरिका में उत्पादन बढ़ाएगा, लेकिन उन्होंने इसका कोई विवरण नहीं दिया।