India News (इंडिया न्यूज), India destroy Pakistan Air Defence System: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है और इसी सिलसिले भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस और रडार सिस्टम को भी नष्ट कर दिया है। भारत सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। इन हमलों को नाकाम करने के साथ ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम HQ9 को नष्ट कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान ने लाखों डॉलर खर्च करके चीन से यह एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा था।
यह पहली बार नहीं है जब भारतीय सेना ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश के हथियारों को इस तरह से नष्ट किया हो। चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने के साथ ही भारत ने अमेरिका के भी कई हथियारों को परास्त किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारतीय सेना ने अब तक किन देशों के हथियारों को नष्ट किया है।
पाकिस्तान में चीन का HQ-9 नष्ट
भारतीय सेना ने चीन के एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को नष्ट कर दिया है। रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने लाखों डॉलर खर्च करके चीन से यह एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा था। पाकिस्तान और चीन दोनों ने दावा किया कि HQ-9 रूस के S-300 की तरह एक मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम है जो हवा में ही मिसाइलों को रोककर नष्ट कर देता है। हालांकि, भारत ने अब पाकिस्तान के एयर डिफेंस की धज्जियां उड़ा दी हैं।
पैटन टैंक
भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 के युद्ध में भारतीय सेना ने अमेरिका में बने पैटन टैंकों को भी उड़ा दिया था। आपको बता दें, 1965 के युद्ध में पाकिस्तान की फर्स्ट आर्म्ड डिवीजन ने करीब 200 टैंकों के साथ भारत पर हमला किया था। इस दौरान दुश्मन के टैंक भारतीय सीमा में करीब 10-12 किलोमीटर अंदर तक घुस आए थे। भारतीय सेना के जवान वीर अब्दुल हमीद ने अपनी आरसीएल जीप से इन टैंकों को उड़ा दिया था, जिसे देखकर दुनिया भी हैरान रह गई थी।
PNS गाजी
1971 के युद्ध में पाकिस्तान के पास उस समय की सबसे उन्नत पनडुब्बी PNS गाजी थी। इस पनडुब्बी को रोकने के लिए भारतीय नौसेना ने अपने सबसे पुराने INS राजपूत को समुद्र में भेजा था। INS राजपूत ने समुद्र के अंदर ही पाकिस्तान की पनडुब्बी PNS गाजी को नष्ट कर दिया था, इस हमले में 93 पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी भी मारे गए थे।
F-16
भारतीय वायुसेना दुनिया की सबसे खतरनाक वायुसेनाओं में से एक है। IAF ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका द्वारा निर्मित F-16 फाइटर जेट को एक बार नहीं बल्कि दो बार मार गिराया है। अमेरिका के इस फाइटर जेट को काफी एडवांस माना जाता है। अमेरिका ने ही ये फाइटर जेट पाकिस्तान को दिए थे। 1970 में भारतीय वायुसेना ने मिग-21 से F-16 को मार गिराया था। इसके बाद विंग कमांडर अभिनंदन ने भी तीसरी पीढ़ी के मिग-21 से चौथी पीढ़ी के F-16 को नष्ट किया था।