India News (इंडिया न्यूज), Jalaun doctor Viral Video: उत्तर प्रदेश के जालौन के एक सरकारी अस्पताल से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी डॉक्टर ने सर्दी जुकाम से पीड़ित एक मासूम बच्चे को इलाज के नाम पर सिगरेट पिलाई। जब बच्चा सिगरेट का कश नहीं ले पाया तो डॉक्टर ने खुद ही कश लेकर उसे सिखाया। यह घटना करीब 15 दिन पहले की है, लेकिन अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ जालौन ने डॉक्टरों को मुख्यालय से अटैच कर दिया है। साथ ही इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी है।
मामला जालौन के कुठौंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले यहां तैनात डॉ. सुरेश चंद्रा परिसर में टहल रहे थे। इस दौरान उनकी नजर एक स्टाफ के 4 साल के बच्चे पर पड़ी जो सर्दी जुकाम से पीड़ित था तो वह उससे बात करने लगे। बच्चे को सर्दी जुकाम ठीक करने का तरीका बताते हुए उन्होंने जेब से सिगरेट निकाली और उसे पीने को कहा। डॉक्टर ने खुद लाइटर जलाकर सिगरेट जलाई। चूंकि बच्चा सिगरेट का धुआं अंदर नहीं ले पा रहा था, इसलिए डॉक्टर ने खुद ही कश लेकर दिखाया।
वायरल वीडियो देख मचा हड़कंप
इसके बाद डॉक्टर ने बच्चे से कहा कि आज के लिए बस इतना ही, आगे की ट्रेनिंग कल दी जाएगी। संयोग से मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। इसमें डॉक्टर और बच्चे के बीच की बातचीत भी रिकॉर्ड हो गई है। अब जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जालौन के सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को मुख्यालय से अटैच कर दिया।
डॉक्टर के खिलाफ बैठी जांच
सीएमओ ने डॉ. सुरेश चंद्रा के खिलाफ विभागीय जांच बैठाते हुए उनके खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज दी है। सीएमओ ने बताया कि विभागीय जांच की रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नाबालिग बच्चों के लिए धूम्रपान प्रतिबंधित है। इनके द्वारा गुटखा-पान, तंबाकू आदि उत्पादों की बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद एक डॉक्टर द्वारा बच्चे को सिगरेट दिए जाने पर लोग हैरान हैं।