India News (इंडिया न्यूज), Ryo Tatsuki Predictions: महान भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस से लेकर बाबा वेंगा ने अब तक इस दुनिया के बारे में कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इन भविष्यवाणियों में जापान में सुनामी से लेकर यूरोप में भूकंप तक की तबाही के दिन की भविष्यवाणियां शामिल हैं। अब जापान की एक महिला ने कोरोना महामारी को लेकर ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
5 साल पहले कोरोना महामारी ने दुनिया में ऐसी तबाही मचाई थी कि लाखों लोग इसकी चपेट में आ गए थे। दुनिया में इस बीमारी की वजह से लाखों लोगों की मौत हो गई, यहां तक कि कई परिवार बर्बाद हो गए। जापान में रहने वाली एक महिला ने भविष्यवाणी की है कि यह बीमारी अब से पांच साल बाद यानी 2030 में फिर से लौटेगी। जिससे फिर से बड़ी तबाही मच सकती है।
आखिर कौन हैं ये महिला?
जापान की बाबा वेंगा के नाम से मशहूर जापानी लेखिका रियो तात्सुकी ने इससे पहले भी कोरोना महामारी को लेकर भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कथित तौर पर 2020 में कोरोना महामारी की भविष्यवाणी की थी, जिसमें ये भी कहा गया था कि अप्रैल में ये महामारी अपने चरम पर होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी महिला रियो तात्सुकी ने 1999 में अपनी किताब ‘द फ्यूचर एज़ आई सी इट’ में इन भविष्यवाणियों के बारे में लिखा है। अब तात्सुकी की एक और भविष्यवाणी सामने आई है, जिसमें उन्होंने 2030 में कोरोना महामारी के फिर से आने की बात कही है। उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि यह महामारी गायब हो जाएगी, और 2030 में एक बार फिर वापस आएगी।
अब तक कई भविष्यवाणियां सच हुईं
जापानी भविष्यवक्ता रियो तात्सुकी ने गायक फ्रेडी मर्करी और राजकुमारी डायना की मौत की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई है। उन्होंने इस साल जुलाई में जापान में सुनामी आने की भी भविष्यवाणी की है, जिससे काफी तबाही मचने की संभावना है। अब तात्सुकी की कोरोना महामारी को लेकर की गई भविष्यवाणी ने दुनिया में हंगामा मचा दिया है।