India News (इंडिया न्यूज़), Jasmin Bhasin, दिल्ली: टीवी की एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपनी शोज की वजह से काफी पॉपुलर रही है। अपनी क्यूट स्माइल और अलग अंदाज की वजह से वह फैंस के दिलों पर छाई ही रहती है। ऐसे में ऐक्ट्रेस अपनी जिंदगी से जुड़ी हर एक चीज की अपडेट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर भी करती है। हाल ही में जास्मीन ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा डाला जिससे उनके फैंस चिंता में आ गए। बता दे कि उन्होंने रात 10 बजे दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट बुक की थी और 30 मिनट तक वह बस में ही फंसी रही।
आधे घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसी रही जैस्मिन
बता दें कि एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस एजेंसी के साथ फ्लाइट बुक नहीं करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने बहुत देर तक दिक्कतों का सामना किया है। बता दें कि जैस्मिन एयरलाइन एजेंसी की सर्विस से परेशान होकर यह पोस्ट डाली उन्होंने रात 10 बजे की फ्लाइट बुक की थी लेकिन वह एयरपोर्ट की बस में ही फंसी रही, बस की सभी लोगों को 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ा, सभी लोग रात 10:30 बजे तक बस में ही फंसे रहे। 11 बजे तक फिर भी फ्लाइट में नहीं चढ़ पाए थे।
जैस्मिन ने तस्वीर शेयर करते हुए अपनी इंतजार के बारे में फैंस को बताया उन्होंने अपनी स्टोरी में पोस्ट करते हुए कहा ”दोस्तों, कभी भी दिल्ली से मुंबई के लिए रात 10 बजे की फ्लाइट बुक न करें. मैंने इसे पहली बार बुक किया था और मुझे इसका अफसोस है…”
एक्ट्रेस ने आपबीती फैंस के साथ की शेयर
वही बता दे की तस्वीर में जैस्मिन काफी थकी हुई नजर आ रही थी और वह एयरलाइंस की सर्विस से काफी नाराज थी क्योंकि उनको बस में काफी देर तक इंतजार करना पड़ा ऐसे में एक्ट्रेस ने इस फ्लाइट को बुक ना करने की सलाह भी दी क्योंकि उन्हें इसका पछतावा हो रहा था।
बता दें कि जैस्मिन अक्सर चर्चा में बनी रहती है। वह एक्टर अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में है। जिस वजह से वह चर्चाओं में आ ही जाती है। उनकी जोड़ी को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। बता दे की शुरुआत में दोनों दोस्त थे लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार के रिश्ते में बदल गई और दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में है।
ये भी पढ़े: जवान का नया गाना होने वाला है रिलीज, रोमांटिक अंदाज में शाहरुख खान कर रहें है वापसी