India News (इंडिया न्यूज़), Jawan New Song Chaleya, दिल्लीबॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान जल्दी रोमांटिक ट्रैक के साथ फैंस के सामने आने वाले हैं। बता दे कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान से एक नया गाना रिलीज होने जा रहा है। एक रोमांटिक सॉन्ग आने वाला है। जिसका नाम ‘चलेया’ है। जिसमें शाहरुख खान के साथ साउथ की सुपरस्टार नयनतारा भी नजर आ रही है। वैसे तो फैंस पहले से ही इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है और अब मेर्क्स ने इसे और भी इंटरेस्टिंग बनाते हुए दर्शकों के लिए एक रोमांटिक ट्रैक भी जारी करने का फैसला कर लिया है।

शाहरुख के नए गाने का टीचर आया सामने

बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान और नयनतारा जल्दी एक रोमांटिक नंबर में साथ नजर आने वाले हैं। बता दे कि यह गाना 14 अगस्त यानी कि कल रिलीज किया जाएगा, इस गाने में कलाकारों को एक दूसरे के साथ रोमांटिक जोड़ी के तौर पर स्क्रीन पर देखा जाने वाला है।

इसके साथ ही बता दे कि बीते दिनों छोटी मोशन पोस्टर के साथ फैंस को फिल्म की अपडेट दी गई थी और अब रोमांटिक नंबर को दिखाने के लिए एक टीचर के रूप में उसके ट्रैक की झलक दिखाई जाए।

कई सालों बाद शाहरुख खान रोमांटिक अंदाज में आएंगे नजर

इसके साथ ही बता दे कि कई समय बाद शाहरुख खान को एक रोमांटिक ट्रेक में वापसी करते हुए देखा जा रहा है। बॉलीवुड के बादशाह का यह अंदाज लोगों को काफी समय बाद देखने को मिलेगा। इसी वजह से फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। इसके साथ ही बता दे कि शाहरुख खान का नया गाना चलेया 3 भाषाओं में 14 अगस्त को रिलीज होने वाला है।

हिंदी के अलावा इस गाने को तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही बता दे की एटली द्वारा इस फिल्म को डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म की निर्माता गौरी खान है। वही इस फिल्म को 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा।

 

ये भी पढ़े: श्रीदेवी के जन्मदिन पर गूगल ने खास अंदाज में किया विश, एक्ट्रेस की फेमस फिल्म को किया याद