India News (इंडिया न्यूज), Pan Singh Tomar Granddaughter Assault Video: चंबल के बागी और डकैत पान सिंह तोमर का परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। इसकी वजह है उनकी पोती सपना। बताया जा रहा है कि सपना ने बिजली विभाग के जेई यानी जूनियर इंजीनियर की पिटाई कर दी। पान सिंह तोमर की पोती सपना ने झांसी में जेई की पिटाई कर दी। सपना ने एक के बाद एक जेई को सात थप्पड़ मारे। मारपीट होते देख सपना की मां मौके पर पहुंची और उसे घर के अंदर ले गई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फिलहाल पुलिस ने जेई की शिकायत के आधार पर आरोपी लड़की सपना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मिनट 10 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिजली विभाग के कर्मचारी एक गली में काम करते देखे जा सकते हैं। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि इस दौरान एक लड़की आती है और एक युवक को थप्पड़ मारती है और उसे धक्का देती है। वीडियो में वहां मौजूद लोगों को बीच-बचाव करते देखा जा सकता है।
जेई विभव कुमार ने क्या कहा?
वायरल वीडियो झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी का है। वीडियो में जिस युवक की पिटाई होती दिख रही है, वह बिजली विभाग का जेई विभव कुमार रावत है। मामले में जेई विभव कुमार ने बताया कि पंजाबी कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे थे। यहां कुछ गड़बड़ी की जानकारी मिली थी। कॉलोनी में एक कनेक्शन शारदा तोमर के नाम से है। उनकी अनुमति से मीटर बदला गया था। इस दौरान उनकी बेटी सपना बाहर आई और हमारे साथ बदसलूकी की और थप्पड़ मारे। हमने शिकायत दर्ज करा दी है।
उधर, बबीना एसएचओ तुलसी राम पांडे ने बताया कि यह घटना पिछले मंगलवार की है। ग्रामीण विद्युत वितरण खंड के अवर अभियंता विभव कुमार रावत अपनी टीम के साथ पंजाबी कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगा रहे थे। टीम ने जब पूर्व सैनिक शिवराम सिंह तोमर के घर मीटर बदलने की कोशिश की तो उनकी बेटी सपना तोमर ने मीटर लगाने का विरोध किया और इंजीनियर से हाथापाई की।
कौन थे पान सिंह तोमर?
बबीना एसएचओ ने बताया कि युवती के खिलाफ मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब पता चला कि सपना नाम की युवती जिसने जेई को थप्पड़ मारा, वह बागी पान सिंह तोमर की पोती है।
आपको बता दें कि धावक के तौर पर भी नाम कमाने वाले पान सिंह तोमर ने बाद में बगावत का झंडा बुलंद किया और चंबल क्षेत्र के डकैत के तौर पर अपनी पहचान बनाई। करीब चार दशक तक उन्होंने चंबल पर राज किया। फिर मुरैना में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पान सिंह तोमर की मौत हो गई।