इंडिया न्यूज:(Janhvi Kapoor) बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी आज हमारे साथ इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनका एहसास अभी भी जिंदा है। उनकी बनाई फिल्में आज भी उनके होने का एहसास कराती है। उसके साथ ही उनकी बेटी जहान्वी भी अब एक्टिंग की दुनिया में आ चुकी है। जिन्हें देखकर श्रीदेवी की झलक का एहसास होता है। जैसा कि सभी को पता है कि अचानक श्रीदेवी के जाने की खबर लोगों के सामने आ गई थी। उस वक्त किसी को भी यह समझ नहीं आ रहा था कि अचानक ऐसा कैसे हो गया। वही बता दे कि दुबई के बाथरूम में श्रीदेवी को बाथटब में डूबा हुआ पाया गया था। अब कई सालों के बाद एक इंटरव्यू में जहान्वी ने अपनी मां के देहांत पर प्रतिक्रिया दी हैं।
मां श्रीदेवी के देहांत पर बोली जहान्वी
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जहान्वी कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए यह बताया है कि उनकी मां श्रीदेवी की मौत का उनपर कैसा असर पड़ा हैं। इंटरव्यू में जहान्वी ने कहा कि “इस हादसे के बाद से उनकी दुनिया पलट गई थी, 1 महीने तक तो मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि ये मेरे साथ क्या हो गया, मैं समझ नहीं पा रही थी कि मेरी मां मुझें छोड़कर हमेशा के लिए जा चुकी है, लेकिन इसी बात के साथ-साथ उन्होंने ऐसा कुछ कहा जिसे हर कोई सुनकर हैरान रह गया।
जहान्वी ने कहा “मां के जाने का अजीब सा सुकून भी था”
इंटरव्यू में आगे बात करतें हुए, मां के देहांत पर जहान्वी कपूर ने कहा “जब मैंने मां को खोया तो मुझे लागा की ये एक सपना हैं। मुझे ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने मेरे सीने में छेद कर दिया है लेकिन इसके साथ-साथ एक बहुत खराब एहसास था। शायद मेरी जिंदगी बहुत आराम में रही है और आप अचानक से मेरी मां चली गई अब हर एक चीज जस्टिफाई हो रही थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं इस दुख की हकदार हो, मां के जाने का बहुत बुरा लगा लेकिन साथ ही एक अजीब सा सुकून भी था”
ये भी पढ़े: फिल्म में एक्शन सीन के दौरान घायल हुए बिग बी, पसली में आई चोट