India News (इंडिया न्यूज़), John Abraham, दिल्ली: पिछले साल यानी की 2023 बॉलीवुड की हस्तियों के लिए काफी शानदार रहा। जिसमें कई हस्तियों ने प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट भी किया। इसमें आलिया भट्ट से लेकर अनन्या पांडे तक के नाम शामिल है। जिन्होंने अपना खुद का अपार्टमेंट खरीदा। इस लिस्ट में पठान के विलेन यानी कि जॉन इब्राहिम का नाम भी शामिल हो गया है। बता दें की जॉन ने मुंबई के लिकिंग रोड खार पर एक बंगले को फाइनल कर लिया है।

जॉन ने खरीदा नया बंगला

indextape.com के मुताबिक जॉन इब्राहिम ने 27 दिसंबर 2023 को 70.8 करोड रुपए का एग्रीमेंट साइन किया है। इसके साथ ही स्पॉट ड्यूटी के तौर पर उन्होंने 4.25 करोड़ एडिशनल भी पे किया है। वही जॉन द्वारा खरीदी गई जमीन का एरिया 7 हजार 722 स्कवॉयर फुट है, जबकि बंगले का एरिया 5,416 वर्ग फुट है। ऐसे में अभी तक पता तो नहीं चला है कि जॉन अब्राहम अपनी इस बड़ी सी प्रॉपर्टी के साथ क्या करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसका खुलासा तो सितारा खुद ही कर सकता है। John Abraham

प्राइम एरिया में है जॉन की प्रॉपर्टी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रॉपर्टी मार्केट के सोर्स ने कहा है कि प्लॉट लिंकिंग रोड की एक प्राइम एरिया में लॉकेट करता है। जो शहर से सबसे ऊंचे कमर्शियल प्रॉपर्टी रेट्स में बेचा जाता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि रिटेल शॉप्स का किराया ₹800 प्रति वर्ग फुट से ज्यादा का है और यह भारत के सबसे महंगी रिटेल मार्केट में से एक में गिना जाता है।

जॉन इब्राहिम का काम

जॉन इब्राहिम के काम की बात कर तो एक्टर को आखरी बार फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई की फिल्म के अंदर जॉन का निगेटिव किरदार था और उनके किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया।

 

ये भी पढ़े: