इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Juhi Chawla start wearing Bicchua): बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस ऐसी है जो काफी वक्त से इंडस्ट्री से दूर है लेकिन उनके चर्चे आज भी होते है. साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीत देशभर का सर फक्र से ऊंचा करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला भी उन्हीं एक्ट्रेस मे से एक है.

दरअसल, मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद कई हिट फिल्मों में दमदार किरदार निभाकर जूही ने लोगों का दिल तो जीता, लेकिन अपनी शादी की वजह से एक्ट्रेस को काफी लोगों की वजह से शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ा था. क्योंकि जूही ने अपने से 7 साल बड़े बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली थी.

लेकिन अब एक बार फिर से जूही चर्चा में. दरअसल जूही हाल ही मे सोशल मीडिया पर बिछ‍िया पहने हुए अपने पैरों की एक फोटो शेयर किया है साथ ही मे ल‍िखा है, ‘अपने जड़ों की ओर लौट रही हूं… प्राचीन परंपरा ब‍िछ‍िया.. हार्मोनों का संतुलन, पूरे द‍िन का एक्‍यूप्रेशर, एक बार की लागत, क‍िसी तरह की एनर्जी का प्रयोग नहीं और ज‍िंदगी भर की गारंटी… एक समझदार भारतीय.’

Also Read: बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी में भगवा विवाद