India News (इंडिया न्यूज), Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें वह लाहौर के अनारकली बाजार में घूमते हुए एके-47 राइफलों से लैस छह सुरक्षाकर्मियों से घिरी नजर आ रही हैं। उसी दौरान स्कॉटलैंड के एक यूट्यूबर कैलम मिल भी पाकिस्तान में थे। खुद को सुरक्षाकर्मियों से घिरा देख कैलम ने पूछा कि इतनी सुरक्षा की क्या जरूरत है? कैलम मिल का यूट्यूब चैनल ‘कैलम अब्रॉड’ है। वह मार्च में पाकिस्तान गए थे। अनारकली बाजार में शूट किए गए उनके वीडियो में कई बंदूकधारी नजर आ रहे हैं, जिनकी जैकेट पर ‘नो फियर’ लिखा हुआ है। इसी वीडियो में ज्योति मल्होत्रा ​​भी नजर आ रही हैं, जो वीडियो भी बना रही हैं।

कैलम के कैमरे में कैद हुई ज्योति

कैलम खुद को स्कॉटिश यूट्यूबर बताते हैं। ज्योति पूछती हैं कि क्या यह उनकी पहली पाकिस्तान यात्रा है। कैलम जवाब देते हैं- नहीं, यह पांचवीं बार है। फिर ज्योति पूछती हैं कि क्या वह भारत भी गए हैं और खुद को भारतीय बताते हैं। कैलम पूछते हैं कि उन्हें पाकिस्तान की मेहमाननवाजी कैसी लगी, तो ज्योति कहती हैं- बहुत बढ़िया। आगे बढ़ने पर कैलम को पता चलता है कि ज्योति के साथ बंदूकधारी हैं। फिर कैलम कहता है, ‘यही वो है जिसके साथ सारे सुरक्षाकर्मी हैं। मुझे समझ नहीं आता कि इतनी सारी बंदूकों की क्या जरूरत है। देखो, उसके इर्द-गिर्द छह बंदूकधारी घूम रहे हैं।’ वीडियो में कुछ और लोग भी दिख रहे हैं जो पर्यटक लग रहे हैं और वो भी ज्योति के साथ हैं।

‘पैर छू मेरे…’, तेज प्रताप बाबू के चेहरे से उतरा नकाब, पार्टी से निकालने की असली वजह आई सामने, Video देख खुद आ जाएगा समझ

ज्योति को मिली सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

इस वीडियो को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि जब स्कॉटिश यूट्यूबर अकेली घूम रही थी तो ज्योति मल्होत्रा ​​के साथ इतनी सुरक्षा क्यों थी? ज्योति के साथ घूमने वाले वो लोग कौन थे? बंदूकधारी वर्दी में नहीं थे। हालांकि, वो सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मी हो सकते हैं। इस वीडियो से शक और बढ़ रहा है कि ज्योति मल्होत्रा ​​को पाकिस्तान में इतना वीआईपी ट्रीटमेंट क्यों दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो वहां हाई-प्रोफाइल पार्टियों में शामिल हुई थीं, जहां उनकी कथित तौर पर पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मुलाकात हुई थी। पुलिस का कहना है कि भारत लौटने के बाद भी वो उनके संपर्क में रहीं।

पुलिस फिलहाल ज्योति के डिजिटल डिवाइस की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसने पाकिस्तान को क्या-क्या जानकारी दी। इसके अलावा ज्योति की आर्थिक स्थिति की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने पाया है कि उसकी लाइफ़स्टाइल उसकी आय से मेल नहीं खाती थी। वह हमेशा प्रथम श्रेणी में यात्रा करती थी, महंगे होटलों में रुकती थी और आलीशान रेस्तरां में खाना खाती थी।

पाकिस्तान में मार्शल लॉ…असीम मुनीर की हैवानियत भरी प्लानिंग? अंदर के आदमी ने ही लीक कर दी बड़ी खबर