India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut In Eid Party, दिल्ली: कंगना रनौत बॉलीवुड की पंगा क्वीन के नाम से जानी जाती है। वैसे तो कंगना को हर किसी से किसी ना किसी चीज को लेकर दिक्कत होती है और सबसे ज्यादा तो बॉलीवुड के नेपोटिज्म पर कंगना बोलती हैं। ऐसे में हाल-फिलहाल सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा की ईद पार्टी में कंगना नजर आए। जिसे देखने के बाद लोगों कंगना रनौत को काफी सारी चीजें बोल रहें हैं।
कंगना पहुंची ईद पार्टी में
ईद के मौके पर अर्पिता और आयुष के घर पर हुई एक पार्टी के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पार्टी में शिरकत की, इसमें कंगना रनौत का नाम भी शामिल था। कंगना को ईद पार्टी में देखने के बाद कई लोग हैरान हैं। उनका कहना यह है कि कंगना जब बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर सभी को बुरा भरा बोलती है। तो वह किसी बॉलीवुड पार्टी में कैसे जा सकती हैं। क्या सोशल मीडिया पर सब कुछ दिखावा हैं।
लोगों ने किए कई कॉमेंट्स
कंगना की तस्वीरों पर अब लोगों के भर भर के कॉमेंट आ रहे हैं। जिसमें से एक यूजर ने लिखा “बहुत सही आप हमें लड़ाई करवाएं और खुद मजे लो” वही एक और यूजर ने लिखा “ढोंग की भी सीमा होती है” इसके बाद एक और यूजर का कमेंट आया “एक ऐसी जगह जहां पर कंगना सभी से नफरत करती है” पर कई लोगो को कंगना की ड्रेसिंग सेंस की तारीफ भी की हैं।
ये भी पढ़े: दिशा के मंगेतर ने रचाई अपनी ही को-स्टार से शादी, सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थी दिशा