इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Kangana Ranaut On Atiq Ashraf Murder): बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में बनी ही रहती है। बता दें, हाल ही में कंगना रनौत और नेपोटिज्म किंग करण जौहर की तू तू-मैं मैं सुर्खियों में थी। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कंगना रनौत एक बार फिर से अपने लेटेस्ट ट्वीट की वजह से चर्चा में छा गई है।
दरअसल बता दें, बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर ट्वीट कर अभिनेत्री ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कंगना रनोट ने किस पर साधा निशारा?
दरअसल बता दें, कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर पोस्ट करने के साथ-साथ लिखती है, “शास्त्र कहते हैं कि धर्म की स्थापना सिर्फ धर्म के पालन से नहीं होती, अधर्म के नाश से होती है।” और इसके साथ ही पोस्ट में नीचे अभिनेत्री लिखती है, “अयोध्या में तपस्वी राजाओं की परंपरा है, जिन्होंने भारत का उद्धार किया है…जय श्री राम।” और फोटो के सेंटर में वायरल मीम की लाइन भी शेयर की है, जिसमें लिखा है, “आप लोग रोना बंद कीजिए मेरे तक आवाज आ रही है।”
सीएम योगी संग शेयर की इंस्टा स्टोरी
पहले इंस्टा स्टोरी शेयर करने के साथ ही कंगना ने एक दूसरे स्टोरी शेयर करते हुए लिखती है, ‘जब मैं पहली बार योगी जी से मिली थी तो उन्होंने कहा था, ‘आप मेरी बहन हैं, अगर आपकी सुरक्षा संबंधित कोई समस्या हो तो मुझसे जरूर बताएं। ऐसे महान और सज्जन व्यक्तित्व योगी जी, आपका यश और कीर्ति समस्त विश्व में फैले।’
Also Read: रविवार को KKR vs MI के बीच हुए आईपीएल मैच के दौरान सारा-सुहाना पर टिकी फैंस की नजरें