India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Ayodhya Visit, दिल्ली: कंगना लगातार अपनी फिल्म तेजस के प्रमोशन में लगी हुई है। ऐसे में वह कई अलग अलग जगहों पर फिल्म के बारें में प्रचार प्रसार कर रही है। इस के लिए उन्होंने हाल में ही दिल्ली के रामलीला में रावण का दहन भी किया था। साथ ही अपनी फिल्म तेजस का प्रोमो भी दिखाते हुए पैंस से फिल्म को देखने कि अपिल की थी। वहीं रावण दहन करते हुए उनकी कई वीडियो भी वायरल हुई जिस वजह से उनको ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। वहीं अब एक्ट्रेस अपनी फिल्म क प्रमोशन के लिए एक खास जगह पहुंच गई है।

अयोध्या पहुंची कंगना

अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना अयोध्या पहुंच गई है। वहां पहुंच ने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है, “…आखिरकार राम लला का मंदिर बन गया है। यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है और हमारी पीढ़ी इस दिन को देख पा रही है। मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और बनाई भी है।” रिसर्च…ये 600 साल का लंबा संघर्ष है और ये दिन मोदी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो पा रहा है…ये हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होगा जैसे ईसाइयों के लिए वेटिकन है…ये दुनिया के सामने देश और सनातन संस्कृति का भव्य प्रतीक बनेगा… हमारी फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की अहम भूमिका है…”

कंगना के शेयर की तस्वीर

इसके साथ ही बता दें कि अयोध्या से कंगना से अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की। वहीं उन्होंने अपनी तस्वीरों को कैप्शन दिया, “आओ मेरे राम। वाह! मैं श्री हरि विष्णु की कृपापात्र हूँ, उनकी भक्त हूँ और आज मुझपे उनकी इतनी कृपा हुई कि मुझे श्री हरि विष्णु अवतार परम पूजनीय, महान धनुर्धारी, तेजस्वी योधा, तपस्वी राजा, मरियादापुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करने को मिले। मेरी फ़िल्म तेजस में रामजन्मभूमि की विशेष भूमिका है, तो ऐसा मन हुआ की राम लल्ला के दर्शन करूँ, धन्य भाग मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम”

 

ये भी पढ़े: