India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Tejas, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय अपनी फिल्म तेजस की प्रमोशन में लगातार लगी हुई है। वह अपने करियर की सबसे इंपॉर्टेंट फिल्म को लेकर बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहती। ऐसे में एक्ट्रेस हर तरीके की प्रमोशन ट्रिक को अपना रही है। एक्ट्रेस ने कई तरह के खास अंदाज में फिल्म को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। जो काबिले तारीफ है। ऐसे में आज हम आपको उनकी स्ट्रेटजी के बारे में और यूनीकनेस के बारे में बताइए।

खास जुड़ाव के साथ शुरू किया प्रमोशन

(Kangana Ranaut)

बता दें की एक्ट्रेस पिछले काफी समय से फिल्म को प्रमोट करने के लिए उन टॉपिक का इस्तेमाल कर रहे हैं। जो फिल्म से सीधे जुड़े हुए हैं। उनकी यह प्रमोशन स्ट्रेटजी उनके फेवर में ही काम कर रही है। ऐसे में कंगना की फिल्म की चर्चा रिलीज से पहले से ही होने लगी है। जिसमें कंगना ने चार पॉइंट्स पर खास ध्यान दिया है।

रक्षा मंत्री समित बड़े ऑफिसर से की मुलाकात

बता दे कि कंगना रनौत ने अपनी फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जनरल अनिल चौहान, समित कई सारे ऑफिसर्स को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया। अनिल चौहान ने तो खास तौर पर उनकी तारीफ की इसके बाद कंगना इस दौरान की तस्वीर भी शेयर की।

अटल बिहारी वाजपई मेमोरियल पर पहुंचे कंगना

ऐसे में फिल्म का नाम तेजस होने के साथ कंगना को इस बात का भी ख्याल रखना पड़ेगा कि जिस शख्स ने इस फिल्म का नाम दिया है। उसे भी ट्रिब्यूट पूरी तरीके से दिया जाए इसीलिए अटल बिहारी वाजपई मेमोरियल पर पहुंची थी। इस दौरान की तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करें। बता दे की एयरक्राफ्ट का तेजस नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा रखा गया था।

एक्ट्रेस ने इजरायली दूतावास का किया दौरा

आज के समय में जहां इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जंग चल रही है और पूरी दुनिया में इसकी चर्चा बनी हुई है। ऐसे में कंगना ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना रिएक्शन सामने रखा। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म की रिलीज से पहले इजरायली दूतावास पहुंचकर भारत में इजरायल के एंबेसेडर नेओर गिलोन से मुलाकात थी कि इस मुलाकात की तस्वीर भी एक्ट्रेस ने साझा करें।

रामलीला में किया रावण दहन

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कंगना रनौत खुले तौर पर हिंदू धर्म का समर्थन करती है। किसी को देखते हुए एक्ट्रेस ने दशहरे पर होने वाली पुरानी प्रथा को तोड़ते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में पहली बार महिला होते हुए रावण का दहन किया। एक्ट्रेस ने इस दौरान दर्शकों के लिए अपनी फिल्म तेजस के ट्रेलर की स्क्रीनिंग भी की और फैन से फिल्म देखने की अपील की और ऐसे में किसी के लिए भी अपनी फिल्म प्रमोट करने के लिए इससे अच्छा मंच और कोई नहीं हो सकता।

 

ये भी पढे़: