India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut and R. Madhavan Upcoming Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर व्यस्त हैं। इस मूवी का उनके फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस ने ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले अपनी आगामी मूवी को लेकर अपडेट शेयर कर दिया है। बता दें कि इस आगामी मूवी में वो एक्टर आर माधवन (R. Madhavan) के साथ काम करने वाली हैं। जी हां, इसकी एक तस्वीर एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है और खुशी जाहिर की है।
एक बार फिर आर माधवन संग नजर आएंगी कंगना रनौत
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आज 12 फरवरी को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वो एक्टर आर माधवन के साथ दिखाई दे रहीं हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “एक और शानदार स्क्रिप्ट के लिए अपने पसंदीदा आर माधवन के साथ वापस आ गई हूं।”
इसके बाद उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वो फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए टीम के साथ बैठी नजर आ रहीं हैं। इस फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “क्या शानदार टीम है।” बता दें कि कंगना रनौत और आर माधवन ने पहले ‘तनु वेड्स मनु’ और इसके सीक्वल ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में साथ काम किया है।
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो आखिरी बार फिल्म ‘तेजस’ में नजर आई थीं। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अब कंगना अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देने वाली हैं। यह मूवी एक पॉलिटिकल ड्रामा है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा कंगना ‘इमरजेंसी’ में ही अभिनय के साथ-साथ इसका निर्देशन भी खुद कर रहीं हैं। कंगना के साथ इस मूवी में श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी और पुपुल जयकर भी दिखाई देने वाले हैं।
Also Read:
- Bhool Bhulaiyaa 3 में फिर मंजुलिका बनकर डराने आ रहीं हैं Vidya Balan, वीडियो शेयर कर रिलीज डेट का भी किया खुलासा
- आखिरकार Rahul Vaidya और Disha Parmar ने अपनी बेटी का चेहरा किया रिवील, क्यूट फेस ने लोगों का जीता दिल
- Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya की सक्सेस के बाद एक बार फिर Shahid-Kriti की जोड़ी मचाएगी धमाल, इस फिल्म में आएंगे नजर