India News (इंडिया न्यूज), Kanpur Gangster Viral Video : यूपी के कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में एक, दो नहीं बल्कि 12 काली गाड़ियां सड़क पर हुड़दंग मचाते हुए नजर आ रही हैं। वायरल होने के बाद वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा, तो उसके बाद पुरा मामला सामने आया है। असल में रविवार को गैंगस्टर अजय ठाकुर अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने निकला था। हूटर बजाती गाड़ियों से शहर में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर का काफिला हुड़दंग मचाते हुए डीसीपी साउथ कार्यालय के पीछे निरालानगर मैदान पहुंच गया, जहां गैंगस्टर और उसके साथियों ने जमकर स्टंटबाजी करने के बाद रील बनाईं और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियों में दिख रही कारों में नंबर प्लेट भी नहीं है।

चलती ट्रेन से आधा धड़ निकालकर मौत को दे रहा था दावत, फिर यमराज ने पूरी की इच्छा, मौत का खौफनाक वीडियो देख थर-थर कांपेंगे आप

स्कॉर्पियो में बैठ किया स्टंटबाजी

सोमवार को बर्रा थाने के गैंगस्टर का 50 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि एक दर्जन कारों संग गैंगस्टर सड़क पर हुड़दंग और स्टंटबाजी कर रहा है। इनमें गैंगस्टर की गाड़ी सबसे आगे चल रही है। जिसमें दो हूटर लगे हुए हैं। अहम बात है कि गाड़ी से नंबर प्लेट गायब है। गैंगस्टर जिस गाड़ी को चला रहा है, उसमें एक युवती दिख रही है, दावा किया गया कि युवती उसकी कर्रही निवासी गर्लफ्रेंड है जिसका सोमवार को जन्मदिन था।

खास बात ये हैं कि गैंगस्टर जिस काली रंग की स्कॉर्पियो में बैठा है, उसमें एक दल का झंडा भी लगा हुआ है। फिलहाल अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि झंडा किस दल का है। फिलहाल पुलिस ने सोमवार को अजय ठाकुर ने धर दबोचा है। पुलिस अब बाकि लोगों की तलाश में लगी हुई है।

30 साल में 30 मुकदमें

आपको जानकर हैरानी होगी कि गैंगस्टर अजय ठाकुर पर 30 से ज्यादा मामले दर्ज है। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। आरोपी पर डॉक्टर दंपति से रेप, किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और उसके भाई से धमका कर रुपये वसूलने, हत्या के प्रयास, पथराव, आगजनी समेत गंभीर धाराओं में 30 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ समय पहले कड़ी मशक्कत के बाद आरोपित को पकड़ने के बाद जेल भेजा गया था। हाल ही में वह जेल से छूट कर आया है।

शव के पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटते दिखे पोस्टमार्टम हाउस के 2 कर्मी, वीडियो देख पसीज जाएगा कलेजा, लोगों ने कहा ये मानवता की मौत है…