India News (इंडिया न्यूज़), The Great Indian Kapil Show, दिल्ली: कॉमेडी की बादशाह कपिल शर्मा के नए शो की जब से अनाउंसमेंट हुई है। तब से ही फैंस से लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है। इस बार कपिल का शो टीवी चैनल पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। जिसका नाम “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” है। इस शो को 30 मार्च यानी कि आज से रात 8 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाने वाला है।

  • कपिल का शो नेटफ्लिक्स पर होगा स्ट्रीम
  • शो का सेट है आलिशान
  • इन नई चीजों से भरा गया सेट

Hope Gala में Alia Bhatt ने कैरी किए दो शानदार लुक, वाहिनी सुन शरमाई एक्ट्रेस

अंदर से कैसा दिखता है कपिल का सेट

कपिल शर्मा की नई शो के सेट की बात की जाए तो वह बेहद ही शानदार और आलीशान है। बता दे की द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सेट पिछले सीजन के मुताबिक काफी ज्यादा लग्जरियस बनाया गया है। इस बार फैंस को सेट पर कप्पू का स्पेशल कैफे से लेकर एयरपोर्ट, वेटिंग लॉन्च, कपिल का पूरा घर और सारी आलीशान चीज देखने को मिलेगी। The Great Indian Kapil Show

Mukhtar Ansari के अंतिम संस्कार से पहले जगह-जगह बैरिकेड्स, पुलिस बल तैनात

वैसे तो शो की प्रमोशन के दौरान कपिल ने कहा था कि बस उनके शो का पता बदला है। लेकिन शो के नजारे को देखकर लगता है कि पूरा शो के सेट को काफी आलीशान तरीके से बदल गया है। जिससे दर्शकों को एक नई फीलिंग महसूस कराई जा सके। इस बार शो में एयरपोर्ट और वेटिंग लॉन्च का स्पेशल तड़का देखने को मिलेगा। इसके साथ ही शॉपिंग के लिए कई तरह की स्टॉल्स लगाए गए हैं। जिसको कृष्णा अभिषेक के अंदाज में पेश किया जाएगा।

India News Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मेगा रैली, मेरठ से भरेंगे चुनावी हुंकार

लाइव ऑडियंस की जगह भी बदली

वही जैसा कि आप जानते हैं कि ऑडियंस हमेशा सेट के सामने बैठा करती थी। लेकिन इस बार उसे भी बदल दिया गया है। अर्चना पूरन सिंह के लिए खास जगह रखी गई है। जानकारी के बाद पता चला है की सीजन में कुछ और नए बदलाव करते हुए नए किरदारों को भी जोड़ा गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि इस बार नई एंट्री को देखा जाएगा। वहीं ये देखना दिलचस्प होगा कि शो की शुरुआत होने के बाद दर्शकों का इंटरेक्शन बाकी सितारों और शो के मेंबर से कैसे होता है।