India News (इंडिया न्यूज), Kashmiri Muslim Video: आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था। PM मोदी लिए सेना को खुली छूट दे दी है। इस बीच पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इस बार कश्मीरियों ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है और हमले के बाद से ही भारत का पुरजोर समर्थन किया है। एक लाइन में कहें तो इस वक्त पूरा कश्मीर अपने देश भारत और PM मोदी के साथ खड़ा हुआ है।
कश्मीरी मुस्लिम का VIDEO वायरल
इसी भावना को दिखाता हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक बुजुर्ग कश्मीरी मुस्लिम PM की तारीफ करता नजर आ रहा है पाकिस्तान को चेतावनी भी दे रहा है। NMF NEWS के इस VIDEO में बुजुर्ग शख्स कहता है- “जो पाकिस्तान से नरेंद्र मोदी को धमकी दे रहे हैं वो सुन लें कि नरेंद्र मोदी वो चीज है जो 1993 में पूरा कश्मीर घूमा। बैगर सिक्योरिटी के। उसको पता कि इस बीमारी का क्या इलाज है… क्या दवा है….! इसलिए पीएम मोदी पर वो धमकियां असर नहीं करेंगी। वो शेर है… पूरे वर्ल्ड का शेर है। वो शेरों का शेर है।”
भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन
दरअसल, इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने एक के बाद एक कई कार्रवाई की है, जिसके बाद से पाकिस्तान सहमा हुआ है। एक तरफ पाकिस्तानी नेता आरोप लगा रहे हैं कि भारत उन पर हमला करने की कोशिश कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ खुद पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। पिछले 11 दिनों से पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।