इंडिया न्यूज़: (Wedding Food) शादी का समय जल्द ही आने वाला है ऐसे में 100 तरह की तैयारियों का भार सर पर होता ऐसे में ये समझ नहीं आता कि पहले क्या करें और बाद में क्या, वही शादी की तैयारियों में खाना सबसे एहेम चींज मानी जाती हैं और शादी में बेस्ट खानें का मतलब की शादी हिट तो आज की इस रिपोर्ट में हम लेकर आए हैं शादी में ऐसा क्या रखें की मेहमान आए तो उंगलिया चाटते हुए जाऐ।

शादी में क्या रखें खाना

पकौड़ी

मिनी समोसा

स्प्रिंग रोल

चिल्ली पोटैटो

गोलगप्पे

टिक्की चाट

गरमा गरम टोमेटो सूप

वेजिटेबल सूप

कॉर्न सूप

नॉनवेज वालों के लिए चिकन सूप

रसमलाई

आइसक्रीम

 

वहीं खाने में

जीरा राइस

प्लेन राइस

मटर पुलाव

फ्राइड राइस

बिरयानी

शाही पनीर

मलाई कोफ्ता

कढ़ी पकोड़े

मेथी मलाई मटर

जीरा आलू

 

नॉनवेज लवर के लिए मेन्यू में मुर्गा मखनी

बटर चिकन

कढाई चिकन

तंदूरी रोटी

नान मिस्सी रोटी

गार्लिक नान

मीठे में गुलाब जामुन

गाजर का हलवा

मूंग दाल का हलवा

मालपुए

डाइट पर चल रहे लोगो के लिए

दाल मखनी

 

 

 

ये भी पढे़: घर पर बचे हुए चावलों से बनाए पनीर फ्राइड राइस, नोट कर लें ये स्वादिष्ट रेसिपी