India News (इंडिया न्यूज),Khan Sir Reaction: खान सर का रिसेप्शन अब भी चर्चाओं में बना हुआ है। वहीँ हर कोई इस बात को लेकर बेचैन है कि आखिर कब खान सर की पत्नी का चेहरा सामने आएगा। खन सर शादी के बाद हुए रिसेप्शन समारोह को लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, शादी के बाद खान सर ने 2 जून को एक रिसेप्शन का आयोजन किया था इस समारोह में कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। लेकिन इस पूरे कार्यक्रम के दौरान न तो उनकी दुल्हन के चेहरे से घूंघट हटाया गया और न ही किसी ने उन्हें देखा। ऐसे में खान के चाहने वालों में उनकी पत्नी को देखने की उत्सुकता जस की तस बनी रही।
खान सर ने दिए सारे जवाब
वहीँ अब लोग तरह तरह की तस्वीरें बना रहे हैं और खान सर के साथ किसी भी लड़की का फोटो AI द्वारा लगा दे रहे हैं। वहीँ अब इस बात से तंग आकर खान सर का पहला रिएक्शन सामने आया है। दरअसल, इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए खान सर ने अपने मन की सारी भड़ास निकल दी। इस दौरान वायरल हो रहीं तस्वीरों को लेकर उन्होंने कहा कि, ‘भैया मैं बहुत परेशान हूं, पता नहीं लोग किन लड़कियों के साथ मेरी तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं, मैं खुद नहीं समझ पा रहा हूं। किसी की तस्वीर लाकर चिपकाने का क्या मतलब है। कोई मुझे किसी लड़की की तस्वीर भेजकर पूछ रहा है- क्या ये आपकी बीवी है? तो कोई मुझे किसी और लड़की की तस्वीर भेज रहा है।
कब दिखेगा भाभी का चेहरा?
वहीँ जब खान सर से पूछा गया कि आपकी पत्नी कौन है, इस सस्पेंस से कब पर्दा उठेगा? इस पर उन्होंने कहा- यह सस्पेंस की बात नहीं है, जब मेरी शादी हुई तो मैंने सबसे पहले बच्चों को बताया, खान सर, बच्चों ने ही मुझे बनाया है। मैंने बच्चों को सारी जानकारी दी। क्या तुम अपने बच्चों को पहले अपनी बीवी का चेहरा दिखाओगे? इस पर खान सर ने कहा- अरे भैया, अभी भी जब बच्चे अपना रिजल्ट लेकर आते हैं तो हम साथ बैठकर लंच या डिनर करते हैं। गांव वाले हमारे गांव की परंपरा समझते हैं और शहर वाले हमारे शहर की परंपरा समझते हैं।