India News (इंडिया न्यूज़), Kiran Rao-Aamir Khan, दिल्ली: आमिर खान को ईद के मौके पर पैपराजी में मिठाई बांटते सपोर्ट किया गया था। जिस दौरान वह सफेद कुर्ते में नजर आए थे। आमिर खान का यह वीडियो सोशल मीडिया आने के बाद काफी वायरल हुआ था कि वह ईद का त्योहार पैपराजी के साथ भी अच्छी तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। जिसके बाद अब उनकी एक्स वाइफ और डायरेक्टर किरण राव ने कुछ ईद की खास तस्वीरें शेयर की है। जिसमें पता चला है कि उन्होंने आमिर खान और उनके परिवार के साथ ईद मनाई है।

  • किरण ने शेयर की ईद की तस्वीर
  • आमिर के साथ सेलिब्रेट किया त्यौहार

Amar Singh Chamkila की स्पेशल स्क्रीनिंग पर सितारों ने फैलाई रौनक, इस अंदाज में नजर आए सितारे

किरण राव ने शेयर की ईद की तस्वीर

किरण राव ने अपनी सोशल मीडिया पर ईद की कुछ झलक को शेयर किया। जिसमें वीडियो शामिल थी। जिसमें पता चला कि उन्होंने आमिर खान और उनके परिवार के साथ ईद मनाई है। किरण के शेयर किए गए क्लिप में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने बेटे आजाद राव खान के साथ भी पोज दिया है। वही ईद पर किरण की लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट और क्रीम कलर की साड़ी पहनी थी। इसके अलावा आमिर सफेद कुर्ते पजामे में नजर आए। Kiran Rao-Aamir Khan

20 साल पुरानी लड़ाई पर Mallika ने लगाया ब्रेक, Imran संग गले मिलकर दूर किए गिले शिकवे

फैंस ने दी ईद की बधाई Kiran Rao-Aamir Khan

वीडियो शेयर करें जाने के बाद उसे पर लगातार फैंस के रिएक्शंस की सामने आए हैं। जिसमें सभी ने किरण को ईद की बधाई दी है। साथ ही उनके और उनके परिवार के लिए शुभकामनाएं भी भेजी है।