India News (इंडिया न्यूज़), Koffee With Karan 8, दिल्ली: कॉफी विद करण का सीजन 8 लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शो का पहला एपिसोड अब स्ट्रीम कर दिया गया है। जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह साथ में नजर आए थे। इस एपिसोड के अंदर दीपिका और रणबीर अपनी शादी, पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते नजर है। जब रणबीर ने दीपिका से पहली मुलाकात का जिक्र किया और बताया कि उनकी मुलाकात कैसे हुई थी। तो लोगों को यह काफी अटपटा लगा। जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर रणवीर काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं।

कैसे हुई थी दीपिका से पहले मुलाकात

शो में दीपिका के साथ पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए रणवीर ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली के घर वर्सोवा में हुई थी। रणवीर ने बताया कि जब वह भंसाली के घर में रामलीला की स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए गए थे। तो वह टेबल के पास बैठे थे और दरवाजा सामने था संजय लीला भंसाली समुद्र के पास रहते हैं। तो जैसे ही दरवाजा खुला और समुद्र की हवा अदंर आई इशके साथ ही दीपिका ने व्हाइट चिकनकारी पहना हुआ था वह सादगी में मूरत की तरह लग रही थी।

अनुष्का को भी कहीं सेम लाइन

रणबीर के स्टेटमेंट के बाद से ही अनुष्का के साथ उनके शो में आने का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें भी वह अपनी और अनुष्का की पहली मुलाकात के बारे में बताते हैं। वीडियो में रणवीर बताते हैं कि अनुष्का से उनकी पहली मुलाकात यशराज फिल्म्स के ऑफिस में हुई थी।

लोगों ने खोल दी पोल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यूजर्स ने कॉफी विद करण का पुराना वीडियो भी शेयर किया है। लोग उसे पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। जिसमें से एक यूजर ने लिखा, ‘रणवीर भाई थोड़ी तो स्क्रिप्ट चेंज कर लेते, अनुष्का के एक्सप्रेशन देखकर लग रहा है कि क्या फालतू बोल रहा है’ वही दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘लेडीज एंड जैंटलमैन रणवीर सिंह हमारे जनरेशन के शानदार स्टोरी राइटर है’

 

ये भी पढे़: