India News(इंडिया न्यूज),Koffee with Karan season 8: फिल्म जगत के लोकप्रिय शो मेसे एक Koffee with Karan season 8 के लॉन्च होने के साथ ही सोशल मीडिया पर इस शो ने तहलका मचा दिया है। सितारों के अंतड़ियों और दिलों में घुसकर अंदर की बातें निकाल लेने के मशहूर करण जौहर के इस शो के पहले मेहमान बने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड की एक ऐसी जोड़ी जो फिल्मों में साथ दिखे हैं और रियल लाइफ में भी साथ हैं। वैसे सोशल मीडिया पर दर्शकों का उल्लास देखे तो इस टीवी शो के पहले एपिसोड ने तो अपने लिए पॉजिटिव रिव्यू पाने में सफलता हासिल कर ली लेकिन अब इस सीजन ने लोगों के मन में काफी उम्मीदें जगा दी है।

कौन सा पार्ट रहा शानदार

इस शो की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। वहीं लोग ट्विटर पर इस शो में कौन पार्ट ज्यादा मजेदार लगा ये लिखकर साझा कर रहे है। कुछ ने तो इसे अब तक का बेस्ड एपिसोड कहा है। इसके साथ ही मेंटल हेल्थ को लेकर दोनों की बातचीत और शादी और प्यार वाले किस्सों ने तो जैसे हर किसी के दिल को छू लिया हो। एक यूजर ने कहा, ‘ओके, लेकिन मैं कहूंगी कि भले मुझे कॉफी विद करण का ये एपिसोड बोरिंग लगा लेकिन मुझे दीपिका ने जो मेंटल हेल्थ पर बात की वो पार्ट शानदार रहा।’

दर्शकों की बातें

एक ने कहा, ‘ये कॉफी विद करण जैसा लगा ही नहीं, ये एक ओपन फोरम, सेफ स्पेस नजर आया जहां सेंसिबल बातचीत होती दिखी। एक फैन के तौर पर मैंने काफी इंजॉय किया ये एपिसोड।’ वहीं कुछ लोगों ने तो करण जौहर को सबसे बड़ा कलेषी बता दिया।

 

वहीं एक और ने लिखा कि, ‘इस बार देखकर अच्छा लगा, कॉफी विद करण काफी बेहतर हुआ है।’

 

ये भी पढ़े