India News (इंडिया न्यूज), Kunal Kamra Brocode Roast: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं, लेकिन इस बार खुद अपने स्टैंड-अप शो के लिए नहीं, बल्कि एक दूसरे कॉमेडी शो में रोस्ट होने के चलते वो वायरल हो रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ‘ब्रोकोड रोस्ट’ शो के एक एपिसोड के दौरान कामरा स्टेज के किनारे बैठे दिखाई दे रहे हैं, जबकि मंच पर मौजूद कॉमेडियन उनके राजनीतिक रुझान और हालिया विवादों को लेकर तंज कसते नजर आ रहे हैं।
कुणाल कामरा को किया रोस्ट
शो की शुरुआत में एक कॉमेडियन कामरा के कांग्रेस की तरफ झुकाव को निशाने पर लेकर कहते हैं कि, “कामरा सबकी सुनता है, लेकिन करता कांग्रेस की है।” उन्होंने आगे कहा कि कामरा ने कन्हैया कुमार के प्रचार के लिए बिहार का दौरा किया था, जिससे सीपीआई(एम) में भी हलचल मच गई, क्योंकि वहां पहली बार किसी मोटे आदमी को देखा गया। कामरा को मज़ाक में ठेकेदार कहकर कॉमेडियन तंज कसते हुए कहते हैं कि वे मजदूरों के साथ स्टेज पर पहुंचे थे।
एकनाथ शिंदे वाले बयान पर भी उड़ाई खिल्ली
कॉमेडियन यहीं नहीं रुके। उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहने वाले कामरा के बयान की भी खिल्ली उड़ाई और कटाक्ष किया कि उनकी राजनीतिक कॉमेडी का अब तक किसी पर कोई असर नहीं पड़ा है, ‘यहां तक कि स्लीपर सेल्स भी उनसे ज़्यादा एक्टिव हैं।’
रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर भी हुआ जिक्र
शो में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के उस पुराने विवाद का भी जिक्र हुआ, जिसमें ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के दौरान टिप्पणी को लेकर कामरा आलोचना में घिर गए थे। समय रैना को लेकर कॉमेडियन ने आरोप लगाया कि कामरा कश्मीरी पंडितों के मुद्दों की अनदेखी करते हैं। शो में कॉमेडियन आशीष सोलंकी भी मौजूद थे। बता दें, कामरा ने 2019 और 2024 में कन्हैया कुमार की क्राउडफंडिंग मुहिम में भी योगदान दिया था, जब वे कांग्रेस के टिकट पर मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे।