India News (इंडिया न्यूज), Laapataa Ladies: 8 मई 2024 को मेट गाला की शुरुआत हुई, इसमें आलिया भट्ट ने अपने मशहूर सब्यसाची डिजाइनर साड़ी से सभी की दिल की धड़कन रोक दी। उन्होंने कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की इसके बाद फैंस लगातार उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं। इंटरनेट पर आलिया भट्ट की सभी तस्वीरें वायरल हो रही है लेकिन इस बीच एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें लापता लेडीज की एक्ट्रेस नितांशी गोयल को मेट गाला के कार्पेट पर देखा जा सकता है।
मेट गाला की कार्पेट पर लापता लेडीज की एक्ट्रेस
बता दे कि लापता लेडीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नितांशी कोयल को मेट गाला 2024 के कार्पेट पर देखा गया। जो तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है लेकिन तस्वीर की सच्चाई के बारे में बताएं तो यह एक एटीट्यूड तस्वीर है। आमिर खान के प्रोडक्शन से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस की तस्वीर को मेट गाला की कार्पेट पर एडिट किया गया है। फोटोशॉप के जरिए उन्हें रेड कार्पेट पर पहुंचाया गया।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
बता दे की 17 साल की नितांशी की एक तस्वीर वायरल होने के बाद लगातार उनकी तस्वीर पर यूजर्स के मजेदार कमेंट सामने आ रहे हैं। तस्वीर में वह अपनी लापता लेडीज वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। जिसमें उन्होंने सिंपल साड़ी, लाल बिंदी, लाल चूड़ियां और एक शोल लपेटी हुई है। तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वहां मत खो जाना फुल” वही दूसरे ने लिखा, “हमें तुम पर गर्व है हमारी फूल” इसी तरीके कई अतरंगी कॉमेंट्स देखने को मिले।
शादी की सालगिरह को Sonam Kapoor ने बनाया खास, अनदेखी तस्वीर की शेयर – Indianews
कैसे की थी किरदार की तैयारी
लापता लेडीज की एक्ट्रेस नीतीश ने फिल्म में फूल का किरदार निभाया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने किस तरह तैयारी की नितांशी ने कहा, “मैंने सुई धागा, बालिका वधू और कहीं भोजपुरी महिलाओं की वीडियो देखिए, ये जानने के लिए कि वह लेडी कैसे हैं, क्योंकि फिल्म की कहानी 2001 की है और मैं 2007 में पैदा हुई हूं, इसलिए मैंने वह एरा भी नहीं देखा था। मैं चाहती थी कि मेरी बॉडी लैंग्वेज देखकर लोगों को लेडी वाला फील हो उन्हें लेडिस की कहानी बताई जा रही है”