India News (इंडिया न्यूज़), Lagaan Elizabeth, दिल्ली: आमिर खान की सबसे मशहूर फिल्म “लगान” में एलिजाबेथ का किरदार निभाने वाली रेचल शैली की एक्टिंग को फिल्म में काफी पसंद किया गया था। जैसा की फिल्म में दिखाया गया है की एलिजाबेथ ने ही गांववालों को क्रिकेट खेलना सिखाया था और सिखाते हुए उन्हें फिल्म में आमिर खान से प्यार हो जाता है। वहीं बता दें की लगान के बाद रेचल को किसी और बॉलीवुड फिल्म में नहीं देखा गया था लेकिन अब 22 साल बाद वह एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी कर रही है। बता दें की रेचल को एक वेब सिरीज में देखा जाएगा।
ओटीटी पर नजर आने वाली है रेचल
फिल्म लगान में ब्रिटिश ऑफिसर की बहन का किरदार निभाने वाली रेचल एक बार फिर भारतिय फिल्म में नजर आने वाली है। बता दें की वह नेटफ्लिक्स की वेब सिरीज कोहरा में जल्द नजर आने वाली है। वह रेचल इस वेब सीरीज में लीड करने वाली है। इसके सात ही बता दें की कोहरा में रेचल के साथ बरुण सोबती, सुविंदर विक्की, बरुण बढोला और हरलीन सेठी भी शामिल होगें
क्या है कहानी
अगर सीरीज के बारें में बताए, तो यह एक इंवेस्टिगेविट ड्रामा है। जिसमें एक एनआरआई की शादी से एक दिन पहले मौत हो जाती है। इशके साथ ही रेचल को कास्ट करने पर सुदीप शर्मा ने मीडिया को बताया कि रेचल को कास्ट करने कि वजह बस इतनी सी थी की वह किसी ऐसे व्हाइट एक्टर को कास्ट नहीं करना चाहते थे जो मुंबई में काम करते हो
सुदीप ने माडिया से कहा “रेचल को कास्ट करने का एक कारण ये भी था कि उन्होंने लगान में काम किया था और उन्हें पता था कि यहां कैसे काम किया जाता है” रेचल की तारीफ करते हुए सुदीप ने कहा “वह एक शानदार एक्टर हैं और उनकी कास्टिंग जिगसॉ पजल की तरह एकदम फिट है”
ये भी पढे़: चाचा की बात से टूटा था विद्या बालन का दिल, सालों बाद छलका अभिनेत्री का दर्द