इंडिया न्यूज:(Oscars 2023) एसएस राजामौली निर्देशित जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर का नाटू-नाटू सॉन्ग 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुआ है और 12 मार्च यानी कल पता चल जाएगा कि इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड  मिलता है या नहीं। फिलहाल इस गाने को लेकर एक खबर आ रही है कि ऑस्कर के मंच पर नाटू-नाटू गाने पर जूनियर एनटीआर या राम चरण नहीं बल्कि झलक दिखला जा सीजन 6 की रनरअप रह चुकी अमेरिकी एक्ट्रेस परफॉर्म करने वाली हैं।

झलक दिखला जा की लॉरेन करेगी परफॉर्मेंस

दरअसल, टीवी शो झलक दिखला जा सीजन 6 की रनरअप रह चुकी अमेरिकी एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिब एसएस राजामौली की आरआरआर फिल्म के गाने नाटू नाटू पर परफॉर्म करने वाली है। इस बात की जानकारी लॉरेन गॉटलिब ने खुद ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर के दिया हैं। लॉरेन ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “स्पेशल समाचार!!! मैं ऑस्कर में नाटू नाटू पर परफॉर्म कर रही हूं!!!!!! दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। मुझे शुभकामनाएं दें!!!”  लॉरेन के इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है। वही इंटरनेट युर्जस कमेंट्स कर के उन्हें सपोर्ट करने के साथ-साथ लॉरेन के परफॉर्मेंस को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

लॉरेन गॉटलिब को इंस्टाग्राम पोस्ट को नीचे देखें

12 मार्च को होगा ऑस्कर अवार्ड

बता दें, इस साल लॉस एंजेलिस में 12 मार्च को ऑस्कर अवार्ड समारोह होने वाला है, जिसको भारत में आप 13 तारीख की सुबह से देखा सकते है। लेकिन इस साल के ऑस्कर में खास बात यह है की ऑस्कर अवार्ड में बिछाने वाला कारपेट रेड की जगह सफेद रंग का होगा जिसको होस्ट जिमी किमेल ने हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में लॉन्च कर दिया है। बता दें 1961 यानी 33वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के बाद से हर साल रेड कारपेट बिछाया जाता है, लेकिन 62 साल बाद यह परंपरा बदल गई है जिसको ऑस्कर की मेजबानी करने वाली एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ने किया है। बता दें कि अवॉर्ड शो में ‘शैम्पेन’ रंग का कालीन भी बिछाया जा चुका है।

Also Read: इस साल ऑस्कर अवार्ड समारोह में कारपेट का रंग नहीं होगा लाल, जानिए क्यों