त्रिपुरा चुनाव संपन्न हो चुका है। वोट डाले जा चुके हैं, ऐसे में ईवीएम में नतीजे कैद कर लिए गए हैं, ऐसे में कुछ एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ फिर वापसी करने जा रही है। अब 2 मर्च तो ही पता चल पाएगा की आखिर एग्जिट पोल के नतीजे कितने सटीक हैं।
त्रिपुरा में कमल का खिलना तय
त्रिपुरा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल बताता है कि बीजेपी के खाते में 36 से 45 सीटें जा सकती हैं। लेफ्ट-कांग्रेस का गठबंधन सरकार बनाने से चूक रहा है। उसके खाते में 9 से 11 सीटें आ सकती हैं। वो सरकार बनाने से काफी दूर दिखाई दे रहा है। त्रिपुरा चुनाव में टीएमपी लेफ्ट से भी बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक इस चुनाव में टीएमपी को 9 से 16 सीटें मिल सकती हैं।
बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट
चुनाव में बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, वहीं लेफ्ट-कांग्रेस के गठबंधन का 32 प्रतिशत वोट शेयर रह सकता है। टीएमपी की बात करें तो उसका वोट शेयर 20 फीसदी रह सकता है। हर जाति में बीजेपी की सेंधमारी
जातियों के लिहाज से बीजेपी को जबरदस्त फायदा
अगर जातियों के लिहाज से देखें, तो बीजेपी को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है। पार्टी को एसटी का 30 प्रतिशत, एससी का 57 प्रतिशत, ओबीसी का 60 फीसदी और सामान्य का 61 फीसदी वोट मिल रहा है। लेफ्ट-कांग्रेस की बात करें तो उसे एसटी का 18 फीसदी, एससी का 36 फीसदी, ओबीसी का 35 प्रतिशत और सामान्य वर्ग का 34 फीसदी वोट मिल सकता है। टीएमपी को एसटी का 51 फीसदी, एससी का 3 फीसदी, ओबीसी का 2 प्रतिशत और सामान्य का 2 प्रतिशट वोट मिल सकता है।
ये भी पढ़ें – Exit Polls 2023: मेघालय में किसके सिर सजेगा ताज, सामने आए एग्जिट पोल के चौंकाने वाले नतीजे!