India News (इंडिया न्यूज), Marriage Viral Video : आज के समय पर इंटरनेट पर शादी के ऐसे कई वायरल वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें देखने के बाद यूजर्स अपना सिर पकड़ लेते हैं। अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि एक युवक फिल्मी स्टाइल में एंट्री लेकर मंडप से दुल्हन की बहन को अपने साथ ले जाता है। इस घटना के बाद जहां एक तरफ दूल्हा-दुल्हन मंडप में रस्में निभा रहे थे। तो वहीं दूसरी तरफ पूरे घर में फरा-तफरी मच जाती है।

फिल्मी स्टाइल में हुई पूरी घटना

वायरल वीडियो की शुरूआत में एक जगह पर जयमाला के लिए सजा स्टेज दिखाई दे रहा है। तभी स्टेज के पास से युवक एक लड़की को अपने साथ वहां से ले जा रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि लड़की की मांग में सिंदूर भरा हुआ है। उस युवक के साथ हाथ में फोन लिए उसे दोस्त भी नजर आ रहे हैं। इस पूरी घटना के दौरान लड़की रोती रहती है।

शादी में मौजूद सभी लोग अचानक हुई इस घटना से स्तब्ध रह जाते हैं, लेकिन कोई भी प्रेमी को रोकने की कोशिश नहीं करता। वीडियो में आप देखेंगे कि प्रेमी लड़की को ले जाते समय धमकी भी देता नजर आ रहा है। वहीं, आस-पास मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं और इस घटना को अपने फोन में कैद कर लेते हैं।

1 मिलियन लाइक, 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज

कुछ ही सेकंड का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @rahul_raj_3422 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन में ‘मंडप से उठा लाया लड़की को’ लिखा है। इसे अब तक 1 मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक किया है, जबकि साढ़े 4 करोड़ से अधिक व्यूज आ चुके हैं. हालांकि, यह कब और कहां रिकॉर्ड किया गया है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां कुछ लोगों ने प्रेमी की ‘हिम्मत’ की तारीफ की है, वहीं कई नेटिजन्स उसके तरीकों को गलत बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, इसे कहते हैं सच्चा प्यार। वहीं दूसरे ने लिखा कि किसी के पिता का अपमान करने में उसे कोई शर्म नहीं आई। कुछ ने वीडियो को स्क्रिप्टेड भी बताया।

कोरोना छोड़िए, अब दुनियाभर में ये नया चीनी वायरस मचा रहा आतंक, खौफ से लोगों के दिलों में बैठी दहशत, वैज्ञानिकों की भी उडी नींद!

जेलेंस्की ने कर दी बड़ी गलती, पुतिन को बता दिया हैवान…यूक्रेन पर आग बरसा रहा रूसी शैतान, भयानक Video आया सामने