India News (इंडिया न्यूज),Monalisa Viral Video: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा अपनी आंखों के लिए काफी मशहूर हो गई हैं। प्रयागराज से मोनालिसा के हर दिन नए वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी बीच मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह शॉर्ट ड्रेस पहने फ्लांट करते नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो फर्जी है, वायरल वीडियो को AI से बनाया गया है।
यूजर्स का क्या है दावा?
इनस्टाग्राम पर ni8.out9 नाम के एक यूजर ने महाकुंभ में वायरल हुई माला गर्ल मोनालिसा का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो ऑफ-व्हाइट कलर के शॉर्ट बॉडीकान ड्रेस में नजर आ रही हो जिसमें उनका लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है, औऱ मोनालिसा किसी मॉडल से कम नही लग रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा, इस बार अपने ग्लैमरस लुक में कहर ढा रही हैं। ऑफ-व्हाइट ड्रेस और हील्स पहनकर, वह हाईवे क्रॉस करते हुए नजर आईं। उनका यह मॉडर्न अवतार हर किसी का ध्यान खींच रहा है।
वायरल वीडियो का सच क्या है?
महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। ऐसे में कुछ लोग मोनालिसा के चेहरे का इस्तेमाल कर व्यूज बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। जब इस वायरल वीडियो की जांच की तो यह वीडियो फर्जी निकला। गूगल लेंस की मदद से वायरल वीडियो में दिख रहे मोनालिसा के हिस्से की रिवर्स इमेज ली। और उसे एज्ट करके किसी दुसरी लड़की की वीडियो में फिट कर दिया गया है।
सूनसान घर में अकेली महिला, लेने लगी सेल्फी, तभी तस्वीर में दिखा ऐसा भयानक नजारा, कांप उठी रूह