India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Viral Video : यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 से हर दिन ढेरों वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। अब इसी कड़ी में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें डॉक्टर बाबा महाकुंभ मेले में एक शख्स की कुटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। असल में लोगों का मानना है कि बाबा के हाथ पैरों में चमत्कारिक शक्तियां हैं, जिससे वो लोगों को मात्र छूने भर से ही ठीक कर दे रहे हैं। वायरल वीडियो में बगल में चल रहा शख्स उनकी नकल करते हुए नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद बाबा भड़क जाते हैं और उस शख्स को पकड़ कर कुट देते हैं।

बांग्लादेश में आई भारी कंगाली, ट्रेनों को पटरियों पर छोड़कर भागे ड्राइवर, शेख हसीना का ये फैसला बन गया यूनुस के लिए सिरदर्द

शख्स कर रहा था बाबा की नकल

इस बार के महाकुंभ में चिमटे वाले बाबा, डॉक्टर बाबा और भी कई बाबा चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहीं वीडियो में कुंभ का एक मजेदार नजारा देखने को मिल रहा है, डॉक्टर बाबा कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं तभी उनके बगल में एक शख्स चलने लगता है। फिर वो बाबा की तरह नकल करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में बाबा ने शख्स को नकल करने पर ऐसा कूटा कि अब वो किसी की नकल करने लायक नहीं रह गया है।

बाबा ने गुस्से में आकर उस शख्स को जमकर पीट दिया। पवित्र कुंभ मेले में बाबा ने शख्स को नकल करने पर ऐसा कूटा कि अब वो किसी की नकल करने लायक नहीं रह गया है।

यूजर्स ने बाबा को ठहराया सही

महाकुंभ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स भी इस विडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स ने शख्स की इस हरकत पर सवाल खड़े कर दिए और इसे वायरल होने का एक जरिया मात्र बताया। किसी ने लिखा कि, शख्स को पता नहीं है इस तरह की तपस्या कितने सालों की है. ठीक मारा, और मारना चाहिए था। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ये तो बाबा का आशीर्वाद देने का तरीका है।

Mahakumbh में आए श्रद्धालुओं की सेवा में लगे मस्जिद के इमाम, Video ने दिखाया प्रयागराज का खूबसूरत चेहरा, हो रही तारीफें