India News (इंडिया न्यूज), Eknath Shinde Birthday News:  महाराष्ट्र में भले ही सीएम की कुर्सी बदल गई हो। एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री से उपमुख्यमंत्री बन गए हों, लेकिन पार्टी की नजर में जनता के बीच बनी ‘कॉमन मैन’ की छवि को जिंदा रखने की कोशिशें जारी हैं। शिवसेना ने पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे के जन्मदिन 9 फरवरी को ‘कॉमन मैन डे’ के तौर पर मनाया गया। इस दिन उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 61 साल के हो गए और उनके जन्मदिन के मौके पर युवा सेना की ओर से राज्य के 36 जिलों के कुल 61 आम नागरिकों को ‘कॉमन मैन डे’ के नाम से सम्मानित किया ।

जन्मदिन पर घटी अजीब घटना

लेकिन इस दिन एक और अजीब घटना घटी, दरअसल उन्होंने चाकू से नहीं बल्कि फोन से केक काटा। उन्होंने अपने कई शुभचिंतकों के साथ केक काटकर उनका आभार व्यक्त किया। ऐसे ही एक केक काटने के दौरान, जब उन्हें समय पर चाकू नहीं मिला, तो शिंदे जी ने मोबाइल फोन से केक काटा, जो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें दिया था।

एकनाथ शिंदे की पहचान पूरे देश में फैली है’

एकनाथ शिंदे के जन्मदिन के मौके पर युवा सेना सामाजिक कार्य करने का दावा करती है। इस साल भी इसको लेकर पहल करते हुए योजना तैयार की गई है। इस बारे में युवा सेना के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्वेश सरनाईक ने कहा, “एकनाथ शिंदे जी की पहचान पूरे देश में फैली हुई है। पहले वे ‘कॉमन मैन’ के नाम से जाने जाते थे और अब ‘कॉमन मैन को समर्पित’ के नाम से, इसलिए शिवसेना उनके जन्मदिन को ‘कॉमन मैन डे’ के रूप में मनाएगी।”

इंदौर में तीन तलाक का अनोखा मामला,पत्नी ने अवैध संबंध के बारे में पुछा तो पति ने घर से निकाला

एकनाथ शिंदे का वर्चस्व कायम रखना चाहती है शिवसेना!

जानकारों के मुताबिक महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद एकनाथ शिंदे की जो छवि मुख्यमंत्री रहते हुए बनी थी, उसे शिंदे शिवसेना बीजेपी के सामने खत्म होते नहीं देखना चाहती, इसलिए वह अलग-अलग तरीकों से एकनाथ शिंदे का वर्चस्व कायम रखना चाहती है।

पिछले साल नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने महायुति गठबंधन के तहत 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखने में सफलता हासिल की थी। बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती थीं।

Magh Purnima 2025 Date: किस दिन मनाई जाएगी इस साल की माघ पूर्णिमा? आज ही नोट करके रख लें सही डेट और शुभ मुहूर्त