इंडिया न्यूज, मुंबई:

Maharashtra Home Minister Dilip Patil: मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति शुरू हो चुकी है। इस मामले में आर्यन खान से पूछताछ के आधार पर एनसीबी ने अभी तक बॉलीवुड के कई सितारों को भी तलब किया है। इस मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि क्रूज ड्रग्स मामले में अगर कोई व्यक्ति मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराता है तो उस पर कानून के हिसाब से पुलिस मामला दर्ज करेगी और कार्रवाई की जाएगी।

Aryan Drug Case प्रभाकर सेल को नहीं जानता आर्यन खान, कोर्ट में दाखिल किया एफिडेविट

प्रभाकर सैल को दी गई सिक्योरिटी Maharashtra Home Minister Dilip Patil

गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने आगे कहा कि प्रभाकर सैल ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी जान को खतरा है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सिक्योरिटी दी है। अगर महाराष्ट्र में कोई भी व्यक्ति शिकायत करता है कि उसकी जान को खतरा है तो उसे सुरक्षा प्रदान की जाती है।

केंद्रीय एजेंसी का हो रहा दुरुपयोग Maharashtra Home Minister Dilip Patil

महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है, ये एकदम सच है। इस मामले में नवाब मलिक की एसआईटी से जांच कराने की मांग पर उनसे मुलाकात होने के बाद फैसला लेंगे। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े जिस मामले की जांच कर रहे हैं, उसमें आर्यन खान का भी केस शामिल है।

Read More: Sameer Wankhede in Delhi: दिल्ली पहुंचे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े

Connect With Us : Twitter Facebook