India News (इंडिया न्यूज), Major Gaurav Arya: भारत के पूर्व सैन्य अधिकारी और टीवी शख्सियत गौरव आर्या को एक पाकिस्तानी अभिनेत्री ने जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी खुलेआम एक पाकिस्तानी पॉडकास्ट पर दी गई, जिसमें अभिनेत्री ने कहा कि अगर उसे मौका मिला तो वह गौरव आर्या को मार डालेगी। इससे यह साफ हो गया है कि पाकिस्तानी मीडिया किस तरह धमकियों और आतंक को मंच मुहैया करा रहा है। इस दौरान सिर्फ पाकिस्तानी अभिनेत्री ही नहीं बल्कि पैनल की होस्ट ने भी गौरव आर्या और भारतीय हस्तियों को लेकर जहर उगला।

पाकिस्तानी अभिनेत्री रेशम ने क्या कहा?

पाकिस्तानी अभिनेत्री रेशम ने पॉडकास्ट के दौरान कहा कि ‘अगर मुझे पूरी दुनिया में एक व्यक्ति की हत्या करने का मौका मिले तो मैं गौरव आर्या को मार डालूंगी।’ इसके बाद कार्यक्रम की होस्ट ने गौरव आर्या को लेकर जहर उगला और हत्या की धमकी को पाकिस्तान की संस्कृति बताया। इस पॉडकास्ट में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर चर्चा हुई। कार्यक्रम की होस्ट ने रेशम को पाकिस्तान की टॉप सेलिब्रिटी बताया और कहा कि उन्होंने सियाचिन जाकर पाकिस्तानी सेना के साथ एकजुटता दिखाई है। उन्होंने कहा, ‘मेजर गौरव सुनिए, रेशम ने कहा है कि अगर कोई हत्या मंजूर हुई तो वह आपका सिर मांगकर आपको मार डालेगी। गौरव तुम्हारी जान को खतरा है।’ उन्होंने एंकर और पैनलिस्ट का नाम लेकर भारतीय मीडिया को धमकाया।

‘कसाब जैसे गद्दारों को…’, कर्नल सोफिया कुरैशी पर साध्वी ने दिया ऐसा बयान, Video देख कब्र से उठ खड़े होंगे आतंकी

मेजर  गौरव आर्य ने दी ये प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी पैनलिस्ट की धमकी पर मेजर गौरव आर्या ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, रेशम जी, मैं समझता हूं कि आपको मुझे जान से मारने से बेहतर कुछ नहीं चाहिए। ऐसे लोगों की लंबी लिस्ट है जो बस यही करना चाहते हैं। जिनके पास टोकन हैं और जो लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। लश्कर, जैश, एचएम (हिजबुल मुजाहिदीन)… वे भी वही चाहते हैं जो आप चाहते हैं। गौरव आर्या ने आगे लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि आप वरिष्ठता का सम्मान करेंगे और धैर्य से इंतजार करेंगे… सभी को मौका मिलेगा। कोई भी धक्का-मुक्की नहीं करेगा।’

पाकिस्तान के खिलाफ न बोलने पर लोगों ने लगाई आलिया भट्ट की क्लास, अब एक्ट्रेस ने क्यों कान्स से पीछे खीचें अपने कदम? सच्चाई जान लगेगा तगड़ा झटका