India News (इंडिया न्यूज़), Makeup Mistakes, दिल्ली: शादी पार्टी के सीजन में हर लड़की मेकअप करके जरूर तैयार होती है। मेकअप उनकी खूबसूरती को और भी निकाल देता है, लेकिन मेकअप के दौरान लड़कियों कुछ ऐसी बड़ी गलतियां कर देती है। जिससे शादी और पार्टी में कुछ घंटे बिताने के बाद ही उनका पूरा मेकअप पैची दिखने लगता है।
जिस वजह से लोगों को यह अंदेशा होता है कि वह सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स लगती है, लेकिन ऐसा नहीं है मेकअप प्रोडक्ट का सही इस्तेमाल न करने से इस तरह की दिक्कत आती है। ऐसे में आज की रिपोर्ट जानते हैं कि मेकअप के दौरान कौन सी गलतियां हम ना करें जिससे हमारा मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।
कलर करेक्टर का करें इस्तेमाल
जल्दबाजी के चक्कर में लड़कियां ज्यादातर फाउंडेशन डायरेक्टली अपने फेस पर लगा लेती है। जिससे पसीना आते ही मेकअप हटाने लगता है। पसीना आते ही चेहरा धब्बों से भर जाता है। ऐसे में आप फाउंडेशन लगाने से पहले कलर करेक्टर जरूर लगाए। इससे चेहरे पर बने दाग छुप जाएंगे।
Color Corrector Concealer
ये भी पढ़े: Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए बड़े सितारे, देखें वीडियो
फाउंडेशन से जुड़ी बड़ी गलती Makeup Mistakes
कई लोगों को ये गलतफहमी होती है कि फाउंडेशन का इस्तेमाल चेहरे की रंग को निखारने के लिए किया जाता है। बल्कि फाउंडेशन आपकी चेहरे को इवन टोन देता है। ऐसे में आज की ऑनलाइन दौर में लोग ऑनलाइन ही फाउंडेशन को भी खरीदते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वह मैच नहीं करता। ऐसे में आपको फाउंडेशन खुद दुकान में जाकर अपनी स्किन टोन से मैच करते हुए ही खरीदना चाहिए। Makeup Mistakes
Foundation
ये भी पढ़े: Relationship Tips: इस तरह के पुरुषों पर प्यार लुटाती…
ड्राई स्किन पर मेकअप
ड्राई स्किन पर जब मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है। तो वह केकी नजर आने लगता है। जिससे समस्या पैदा होती है, ऐसे में आपको स्किन को पहले प्रिपेयर जरूर करना है। उसे अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करें और फिर कोई भी मेकअप अपने चेहरे पर लगाएं।
Makeup Mistakes
ये भी पढ़े: Himalaya: बढ़ती गर्मी का ताप हिमालय के लिए श्राप, भविष्य में सूख सकता है 90 फिसदी हिस्सा