India News (इंडिया न्यूज़), Malaika Arora Video Viral After Arbaaz Khan and Shura Khan Wedding: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) इन दिनों अपनी शादी को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। दरअसल, अरबाज खान ने शूरा खान (Shura Khan) से कल यानी 24 दिसंबर को लंबे इंतजार के बाद निकाह किया है। इसके बाद से दोनों की शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब इसी बीच अरबाज खान की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का एक वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में मलाइका बोल्ड लुक में नजर आ रहीं हैं। अरबाज खान की शादी के बाद आया मलाइका का ये पहला वीडियो है। इस वीडियो में मलाइका ने अरबाज और शूरा की शादी को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन मलाइका अरोड़ा के इस वीडियो पर लोग अरबाज और शूरा की शादी को लेकर एक्ट्रेस से सवाल कर रहें हैं।
अरबाज और शूरा की शादी के बाद स्पॉट हुआ मलाइका
आपको बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही हैं। अरबाज खान और शूरा खान की शादी के बाद मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए जाती हुई नजर आ रही हैं। मलाइका अरोड़ा के साथ इस दौरान उनके परिवार के लोग भी दिखाई दिए। मलाइका अरोड़ा के इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आए।
अरबाज खान की शादी में शामिल न होने पर किए सवाल
मलाइका अरोड़ा के इस वीडियो पर यूजर्स अरबाज खान और शूरा खान की शादी में शामिल न होने पर सवाल करते हुए नजर आए। बता दें कि मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान इस शादी में नजर आए थे। वहीं, कुछ यूजर्स ने शूरा खान और मलाइका अरोड़ा के लुक्स की भी तुलना की। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्रिसमस सौतन देकर चला गया’। इसके अलावा कई यूजर्स को मलाइका अरोड़ा इस वीडियो में उदास नजर आ रहीं हैं।
Read Also:
- Bigg Boss 17: सलमान खान ने Munawar Faruqui को लगाई फटकार, मन्नारा चोपड़ा को दिखाया हताश । Bigg Boss 17: Salman Khan reprimands Munawar Faruqui, shows Mannara Chopra frustrated (indianews.in)
- Beach पर बोल्ड हुईं Mouni Roy और Disha Patani, बिकिनी अवतार में नजर आईं बेस्ट फ्रेंड्स । Mouni Roy and Disha Patani were seen in bikini avatars as best friends (indianews.in)