India News (इंडिया न्यूज), Man Attacked By Python : अक्सर ऐसा होता है कि हमारे पूर्वज अपने समय के कुछ समान संदूक में रखते हैं और फिर उनके मरने के बाद वो संदूक उनके बच्चों के पास आ जाता है। कभी-कभी उनमें कुछ किमती सामान निकल आता है तो कभी-कभी कुछ ऐसा होता है जो हमारी जान के लिए खतरा बन जाता है। अब इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स संदूक में कुछ कर रहा था। तभी जो वहां हुआ उसे देखने के बाद पास में बच्चा लिए खड़ी महिला चौक गई। असल में जैसे ही शख्स ने संदूक को खोला वैसे ही एक विशालकाय अजगर ने उसके मुंह पर हमला कर दिया।

हाथी ने मालिक के सीने पर रखा पैर, एक झटके में पिच्चा किए फेफड़े, Video देखकर दहल गया दिल

संदूक से आ रही थी अजीब सी आवाज

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि उसके अंदर से अजीब सी आवाज आ रही थी। किसी को भी नहीं पता था कि उसके अंदर क्या है। शख्स ने संदूक को घर के आंगन में रखा और उसे खोलने की कोशिश करने लगा। संदूक पुराना था, इस कारण उसे खोलने में काफी मेहनत करनी पड़ी। जैसे ही शख्स ने संदूक का एक हिस्सा हटाया, उसके मुंह में बड़ा सा अजगर लटक गया। इसके बाद वहां हंगामा मच गया। घरवाले शख्स को बचाने के लिए दौड़ पड़े।

शख्स के मुंह को कसके दबोच लिया

वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि जैसे ही शख्स ने संदूक खोला वैसे ही अजगर ने उसके मुंह पर हमला करके उसे कसके दबोच लिया। बार-बार कोशिश करने के बाद भी वो शख्स को नहीं छोड़ रहा था. कई लोगों ने मिलकर सांप को अलग करने की कोशिश की। इसके बाद जब एक शख्स ने सांप की पूंछ पर मारा, तब जाकर दर्द में सांप ने अपनी पकड़ ढीली की। सांप बेहद बड़ा था. इतना बड़ा अजगर संदूक के अंदर कैसे आया, लोग ये सोचकर हैरान हैं। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अपनी 2 मुस्लिम पत्नियों के साथ महाकुंभ पहुंचा हिंदू युवक, करने लगा ये काम, देखकर शर्म से लोगों की झुक गईं आंखें