इंडिया न्यूज, कोलकाता।
Man Wearing a Sari and a Bindi : आज कल हर कोई अपने तरीके से जीना चाहता है। जहां मन करे वहां रहे, जैसे जीना चाहे वैसे जिए, जो पहनने का मन करे वो पहने। कुछ लोगों को इसमें कामयाबी मिल भी जाती है, जबकि कुछ लोग चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उनके ऊपर कई बंदिशें होती हैं। हालांकि, कई बार लोग अपनी ‘आजादी’ को लेकर कुछ ऐसा कर गुजर जाते हैं, जिसे देखकर ‘दुनिया’ हैरान रह जाती है।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी कई बार इस तरह के मामले को लेकर चर्चाएं होती रहती है। इसी कड़ी में एक शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने ऐसी ड्रेस पहनी देखकर लोग चकमा खा गए। (Man Wearing a Sari and a Bindi)
आमौतर साड़ी-सूट महिलाओं की ड्रेस है। जबकि, पुरुष जींस, पैंट, शर्ट, टीशर्ट पहनते हैं। लेकिन, एक शख्स साड़ी और बिंदी लगाकर सड़कों पर घूमता नजर आया है। हो सकता है इस शख्स से आप लोग वाकिफ हों, क्योंकि यह पहले भी साड़ी पहनकर चर्चा में रह चुके हैं। इस शख्स का नाम है पुष्पक सेन, जो मूलरूप से कोलकाता के रहने वाले हैं। अप्रैल महीने में इन्होंने साड़ी पहने हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो काफी वायरल हुई थी। अब उन्होंने मिलान की सड़कों पर घूमते हुए साड़ी पहने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसकी जमकर चर्चा हो रही है।
तस्वीर ने जीता लोगों का दिल (Man Wearing a Sari and a Bindi)
आप देख सकते हैं पुष्पक सेन ने ब्लेजर के साथ काली साड़ी पहने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। रेड कलर की बिंदी और क्लासी सनग्लासेस में वह काफी डैशिंग लग रहे हैं। अब उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। अब तक 13 सौ से ज्यादा लोग इस तस्वीर को पसंद कर चुके हैं। इतना ही नहीं यूजर्स पुष्पक सेन की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बिंदी ने सुंदरता और अधिक बढ़ा दिया’। एक ने लिखा तस्वीर ने मंत्रमुग्ध कर दिया। इस तस्वीर पर कमेंट के जरिए आप भी अपनी राय दे सकते हैं।
Also Read : Anupamaa Serial Written Update शो में जल्द होगी Savita Prabhune की एंट्री
Connect With Us: Twitter Facebook