India News (इंडिया न्यूज), Manoj Muntashir On Pahalgam Terror Attack: इस वक्त जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले को लेकर भारी रोष है। हर एक व्यक्ति के अंदर मामले को लेकर आग लगी हुई है। इसी बीच बॉलीवुड गीतकार मनोज मुंतशिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में अपनी राय जाहिर की है। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं से एक होने का आग्रह करते हुए कहा कि ‘अगर तुम कश्मीर नहीं जाओगे तो मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे’। अब उनका ये वीडियो अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने वीडियो बनाकर यह कहा कि, किस तरह पहलगाम में टूरिस्टों की जान सिर्फ इसलिए ले ली गई क्योंकि वो हिन्दू थे मुसलमान नहीं। उन्होंने बोला- “अगर तुम लोगों ने तय कर लिया है कि तुम शेर नहीं, बल्कि बकरे हो, तो कटने के लिए तैयार रहो। तुम्हारी बारी आने वाली है”।
मनोज मुंतशिर का वीडियो वायरल
मनोज मुंतशिर ने सख्ती से कहा कि, “अगर हर हर महादेव कहकर एकजुट नहीं हो सकते तो अल्लाह-हू-अकबर कहकर घुटने टेक दो। उन्होंने आगे कहा कि बस कलमा सीखो । इस तरह जान बच सकती है। सिर धड़ से अलग नहीं होगा।” उन्होंने आगे कहा कि लोग अब उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देंगे लेकिन अगर ‘उनकी भुजाएं इतनी कांपतीं तो निर्दोष हिंदू नहीं मरते।’ लेखक ने आगे बोला कि, “अगर मैं कहूं कि हिंदू खतरे में हैं तो आप कहेंगे कि वह संघी है, आरएसएस है। अगर मैं कहूं कि अगर बांटोगे तो कट जाओगे, तो आप कहेंगे कि वह भाजपा का पिट्ठू है। अगर मैं कहूं कि औरंगजेब का इस्लाम नहीं चलेगा तो आप कहेंगे कि हम धर्मनिरपेक्ष हैं। जब तक हम दरगाह पर चादर नहीं चढ़ाते, हमें चैन नहीं आता। आप अपनी जेब में गंगा-जमुनी तहजीब का कार्ड लेकर घूमते हैं, आप पहलगाम में दिखा सकते थे, भाईजान से गले मिल सकते थे।”
पीएम मोदी से कर दी ऐसी अपील
उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा भी मत कहो कि आतंकवाद का कोई धर्म या देश नहीं होता’। उन्होंने संतोष जगदाले का उदाहरण दिया, जिन्हें आतंकियों ने टेंट से बाहर बुलाया और कलमा पढ़ने को कहा। जब वे कलमा नहीं पढ़ पाए तो उन्हें गोली मार दी गई। पल्लवी नाम की महिला के सामने उनके पति मंजूनाथ की हत्या कर दी गई। जब उन्होंने आतंकियों से कहा कि उन्हें भी मार दो तो जवाब मिला कि तुम्हें नहीं मारेंगे, जाकर मोदी को बता दो। मनोज ने कहा- ‘मैं मोदी को जरूर बताऊंगा’। मनोज ने आगे पीएम मोदी से बदला लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी देशवासियों के लिए पिता समान हैं, उनके बच्चों का खून बहा है। घर की बेटियां विधवा हो गई हैं। मातम है। उन्हें इन मासूमों और उनके पीड़ित परिवारों का बदला लेना चाहिए। मनोज कहते हैं- ‘इस बार एनकाउंटर में चार कीड़े मारने से बदला पूरा नहीं होगा। हमें पाकिस्तानी सेना के कटे हुए सिर चाहिए। हमारी समस्या आतंकवाद नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना है।’
POK में घुसो और बताओ बाप कौन- मनोज मुन्तशिर
मनोज मुन्तशिर ने आगे कहा कि “नियंत्रण रेखा सक्रिय करो। पीओके में घुसो और बताओ कि बाप कौन है। इजराइल इतना छोटा देश है, नक्शे पर ज़ूम करके भी देखा जा सकता है। होलोकॉस्ट से बचे चार यहूदियों ने अपनी पहचान के लिए गाजापट्टी को कब्रिस्तान बना दिया। क्या भारतीय सेना के 15 लाख जवान अपने स्वाभिमान के लिए इतना भी नहीं कर सकते? 1965 में गरीब भारत जो हफ़्ते में एक दिन भूखा सोता था, उसने लाहौर में घुसकर हमला किया था। आज हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति हैं। अगर आज हम आपके बावजूद चुप रहे तो आने वाली पीढ़ियों का सामना कैसे करेंगे।”
वीडियो के अंत में लोगों से किया ऐसा सवाल
वीडियो के अंत में उन्होंने लोगों से पूछा, “हम आने वाली पीढ़ियों को क्या बताएंगे कि हमारे पास अर्जुन जैसा पिता था, फिर भी हम अभिमन्यु की तरह मारे गए। मोदी जी, इतिहास सड़ी लाशों की नहीं, विजय पताकाओं की गिनती करता है। जो लंका नहीं जला सकता, वो हनुमान नहीं। जो रावण को नहीं मार सकता, वो मेरा राम नहीं। हत्यारों ने हमारी एक बेटी से कहा था, जाओ मोदी को बताओ…हमने बता दिया है सर।”
‘ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत…’CM Yogi ने दे दिया बड़ा सकेंत, पाकिस्तान के उड़े होश