India News (इंडिया न्यूज़), Ravan Look In Entertainment, दिल्ली: आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है वहीं ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही इसकी चर्चा काफी तेज हो गई है लेकिन ट्रेलर के अंदर सबसे ज्यादा, जिसको देखा गया वह रावण, जिसका किरदार फिल्म के अंदर अभिनेता सैफ अली खान निभा रहे है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान के अलावा पहले बड़े पर्दे पर किन कलाकारों ने रावण का किरदार निभाया है। आज हम आपको उन कलाकारों से रूबरू कराते हैं।
अखिलेश मिश्रा
2008 में रामानंद सागर की बेटे आनंद सागर की बनाई गई रामायण आई थी। जिसमें गुरमीत चौधरी और देबिना मुखर्जी राम और सीता के किरदार में नजर आए थे। वही अखिलेश मिश्रा को शो में रावण के किरदार में दिखा गया था। बड़ी बड़ी आंखें और भारी आवाज में अखिलेश जब भी डायलॉग बोलते थे। तो सामने वाले का दिल दहल जाता था।
Akhilendra Mishra PC- Social Media
प्रेमनाथ
साल 1976 में रिलीज हुई जय बजरंगबली जिसमें प्रेमनाथ ने रावण का किरदार निभाया था। इस फिल्म के अंदर दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया, वही फिल्म में रावण के किरदार में दिखे प्रेमनाथ को लोगों का काफी प्यार मिला था।
Premnath PC- Social Media
आर्य बब्बर
राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक काफी अच्छा काम किया है। टीवी सीरियल संकट मोचन महावीर हनुमान में उन्होंने रावण का किरदार निभाया था हालांकि आर्य ने इस रोल के लिए इतनी तारीफ नहीं बटोर पाए जितनी तारीफ पहले कि कलाकारों ने बटोरी थी।
Arya Babbar PC- Social Media
कार्तिक जयराम
एकता कपूर के सीरियल सिया के राम में रावण के किरदार में कार्तिक जयराम को देखा गया था। कार्तिक कन्नड़ एक्टर हैं। इसके साथ ही वह कन्नड बिग बॉस में भी देखे जा चुके हैं।
Karthik Jayaram PC- Social Media
अरविंद त्रिवेदी
रामानंद सागर की रामायण के जरिए पर्दे पर रावण के किरदार में अरविंद त्रिवेदी को देखा गया था। इस ऐतिहासिक सीरियल में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। इसके साथ ही अरविंद के किरदार के लोगों ने इस कदर सराहना की कि उनके अलावा लोग किसी और को रावण के स्वरूप में स्वीकार ही नहीं कर पाए।
Arvind Trivedi PC- Social Media
ये भी पढ़े: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मिसेज सोढ़ी ने शो के मेकर्स पर लगाया यौन शोषण का आरोप, शिकायत की दर्ज