India News (इंडिया न्यूज़), Rani Mukerji Will Play Role As a Police Officer in Mardaani 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) अपनी एक्टिंग के जरिए जानी जाती हैं। हिंदी सिनेमा में उन्होंने कईं हिट फिल्में दी हैं। बता दें कि बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों की फ्रेंचाइज देखने को मिली और अभी भी कई फिल्मों के अगले पार्ट आना अभी बाकी है। इसी बीच रानी मुखर्जी की साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म मर्दानी (Mardaani) को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इस फिल्म में रानी के दमदार रोल को भी काफी पसंद किया था। इसके बाद साल 2019 में मर्दानी 2 (Mardaani 2) रिलीज हुई, जिसे इस पार्ट को भी लोगों ने प्यार दिया। अब एक बार फिर से इसके तीसरे पार्ट यानी मर्दानी 3 (Mardaani 3) को लेकर खबरें सामने आई हैं।

रानी मुखर्जी ने मर्दानी 3 को लेकर दिया ये अपडेट

आपको बता दें कि एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का फिल्म मर्दानी 3 को लेकर कहा, यह फिल्म केवल दर्शकों के प्यार की वजह से आगे बढ़ रही है, क्योंकि महिला प्रधान फ्रेंचाइज फिल्म का चलना बहुत कठिन होता है। इसे आगे बढ़ाने के लिए दर्शकों का प्यार चाहिए। जहां तक मर्दानी 3 की बात है, तो मैं खुद वापस आना चाहती हूं। हर फिल्म को एक अच्छी कहानी की तलाश होती है। मर्दानी 3 फिल्म भी ऐसी है, जिसे बनाया जाना चाहिए। लेकिन बिना अच्छी स्क्रिप्ट के इसका तीसरा पार्ट बनाने का कोई मतलब नहीं है। ऐसे में हम अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं। जैसी ही हमें अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी, हम मर्दानी 3 पर तुरंत काम शुरू कर देंगे।

फ्रेंचाइज फिल्मों में काम करने को लेकर रानी ने कही ये बात

इसके बाद जब रानी से पूछा गया कि क्या फ्रेंचाइज फिल्मों में काम करने को लेकर रानी पर जिम्मेदारी ज्यादा होती है? इस पर रानी मुखर्जी ने जवाब देते हुए कहा, ऐसा नहीं हैं, फ्रेंचाइज फिल्म हो या फिर दूसरी कोई नई फिल्म, हर फिल्म में आपका नाम जुड़ा होता है, आप उसमें होते हैं, तो आपसे दर्शकों की एक उम्मीद जुड़ जाती है। उन उम्मीदों पर आपको खरा उतरना होता है। कलाकार की जिम्मेदारी हर फिल्म की ओर बनती है।

 

Read Also: