इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Mumbai Cricket Association): मुंबई में आयोजित वार्षिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अवॉर्ड्स में 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की वजह से भारतीय क्रिकेटर अंजिक्य रहाणे , शार्दुल ठाकुर और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री इन तीनों को सम्मानित किया गया है.
दरअसल, गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 1988 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं हारा था, लेकिन 4 मैचों की उस टेस्ट सीरीज में भारत ने इतिहास रचा दिया. भारत ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज हराई बल्कि ब्रिस्बेन के गाबा पर 32 साल बाद उन्हें टेस्ट मैच हराने वाली पहली टीम भी बन गई थी.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की पोस्ट नीचे देखे
Also Read: रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस के साथ पूरे हुए 12 साल, इंस्टाग्राम पर दी इमोशनल प्रतिक्रिया