India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: यूपी के एक वायरल वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। दरअसल उत्तर प्रदेश के मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में एक घरेलू विवाद ने उस समय बड़ा रूप ले लिया जब एक महिला ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला शास्त्री नगर निवासी शहजाद और उसकी पत्नी शायमा का है, जिनकी शादी को 16 साल हो चुके हैं और दोनों के दो बच्चे भी हैं। जानकारी के मुताबिक, शहजाद का रामबाग कॉलोनी की एक हिंदू लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इसे लेकर पहले भी कई बार पति-पत्नी के बीच तनाव और झगड़ा हो चुका था। गुरुवार को जब शहजाद अपनी प्रेमिका से मिलने रामबाग कॉलोनी पहुंचा तो उसकी पत्नी शायमा अपने देवर के साथ उसका पीछा करने लगी और मौके पर पहुंचकर पति को महिला के साथ पकड़ लिया।
देवर के साथ मिलकर की सौतन की पिटाई
जैसे ही शायमा ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ देखा तो मौके पर विवाद शुरू हो गया। शायमा और उसके देवर ने लड़की की पिटाई कर दी। यह देख शहजाद भड़क गया और उसने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। सरेआम हुए इस हंगामे के चलते स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शहजाद को हिरासत में ले लिया। मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट और बवाल की पूरी घटना कैद है।
छप्पर फाड़ महंगाई! GAZA में 2300 में बिक रहा 5 रुपये वाला भारतीय बिस्कुट, बेहद शर्मानक है वजह
वायरल वीडियो की जांच शुरू
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शहजाद को पूछताछ के लिए थाने में रखा गया है और दोनों पक्षों के बयान भी लिए जा रहे हैं।