India News (इंडिया न्यूज), Shocking Truth Behind Hijab : जैसे-जैसे समय बदल रहा है वैसे-वैसे टेक्नोलॉजी भी बदल रही है। पहले की तरह अब लोग अपनी प्रेमी-प्रेमिका को तलाशने के लिए डेटिंग ऐप का सहारा लेते हैं। इंटरनेट पर इस वक्त ऐसे कई सारे डेटिंग ऐप मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप किसी अंजान के साथ बातचीत और फिर मुलाकात कर सकते हैं। फिर आगे अगर आपको वो शख्स पसंद आता है तो आप उसके साथ जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला ले सकते हैं। अब इसी कड़ी में मलेशिया से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहा पर एक शख्स ने डेटिंग ऐप पर दोस्ती के बाद अपनी प्रेमिका को घर लेकर आया। लेकिन उसके बाद जो हुआ उससे शख्स के साथ उसके घर वालों के भी होश उड़ गए।

असल में जब शख्स प्रेमिका को घर लेकर आया तो घर वालों से बातचीत में वो हिजाब के पीछे से ही सिर हिला देती, जिसके चलते उसकी हरकतें देखकर घरवालों को उसपर शक हुआ। इसके बाद जब प्रेमिका सो सो गई और जैसे ही पर्दा उठा, घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। हिजाब के पीछे कोई लड़की नहीं, बल्कि एक लड़का था।

कैसे सामने आया पूरा मामला सामने?

इस घटना के बारे में युवक की बहन माया स्यूहदा रोसले ने फेसबुक पर ये किस्सा शेयर किया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। लेकिन बाद में माया ने पोस्ट को डिलीट कर दिया। पोस्ट में माया ने बताया कि उनका भाई तीन हफ्ते पहले एक डेटिंग ऐप पर हिदाया से मिला था। हिदाया ने बताया कि वो मलेशिया के सबाह प्रांत की रहने वाली है, जो फिलहाल राजधानी कुआलालंपुर में रहती है। उसने कहा कि वो अनाथ है और उसका कोई भाई-बहन नहीं। उसने ईद मनाने के लिए माया के परिवार के साथ पोंटियन आने की इच्छा जताई, क्योंकि कुआलालंपुर में उसका कोई नहीं था। ऐसे में परिवार ने उसे खुले दिल से स्वागत किया, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब हिदाया घर पहुंची।

माया को पहले ही हो गया था शक

पोस्ट के मुताबिक हिदाया की तस्वीर देखकर माया को पहले ही शक हो गया था। इसको लेकर हिदाया ने माया को बताया था कि उसका शरीर थोड़ा बड़ा है और वो टॉमबॉय है। इसके बाद हिदाया देर रात तक टीवी देखती रही, और किचन में जाने से बचती रही। जब भी माया की बहन ने उसका चेहरा देखना चाहा, तो वो बचकर फौरन बाथरूम भाग गई।

इसके बाद माया की मां ने सोते वक्त उसे हिजाब हटाने को कहा, लेकिन हिदाया ने मनाकर दिया और कहा कि वो हिजाब के साथ ही सोती है। नींद में हिदाया को नहीं पता चला कि उसका हिजाब हट गया और फिर सच सबके सामने आ गया।

जिसे समझा बहू, वो निकला पुरुष

चेहरे से पर्दा हटने के बाद माया के परिवार वालों ने उसका पहचान पत्र ढूंढा, जिसमें उसका असली नाम और जेंडर लिखा था। इसके बाद उसे फौरन पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में उसने दावा किया कि वो खुंसा (दोनों लिंग वाला व्यक्ति) है। माया का भाई हैरान था। तीन हफ्तों तक वीडियो कॉल पर बात हुई, लेकिन उसने कभी हिदाया का चेहरा नहीं देखा।

ऑफिस नहीं, जेल बोलो जेल…चीनी कंपनी ने कर्मचारियों के लिए बनाए ऐसे नियम, सारी हदें हो गईं पार

Ghibli ट्रेंड घिस-घिस कर हुआ पुराना, अब AI से बनाए अपनी फोटो के 5 नए अवतार, तुरंत हो जाएंगे ट्रेंडिंग