India News (इंडिया न्यूज़), Mission Raniganj Interview, दिल्ली: अक्षय कुमार लगातार बॉलीवुड में उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे है। उनकी कई फिल्में ऐसी है जो फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, लेकिन अक्षय ने हार नहीं मानी और वह लगातार अलग टॉपिक पर फिल्में लोगों के लिए सामने लेकर आ रहे हैं। ऐसे में एक्टर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म और अपने घर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। इसके साथ ही उन्होंने बेटे की फिल्मी दुनिया से कनेक्शन को लेकर भी दिलचस्प बात की।
मां ने मेरी फिल्म 7 से 8 बार देखी
हाल ही में हुए अपने इंटरव्यू में अक्षय कुमार से जब पूछा गया कि उनकी मां ने उनकी फिल्में देखी है तो एक्टर ने इस पर जवाब दिया, ‘उन्होंने मेरी सारी फिल्में 7 से 8 बार देखी थी’
वही जब अक्षय से पिता को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा, ‘उनका निधन काफी पहले हो गया था इसलिए वह मेरा स्ट्रगल उतना नहीं देख पाए, जितना मेरी मां ने देखा है’
बेटे को लगती है मेरी फ़िल्में बकवास
वहीं जब इंटरव्यू को आगे बढ़ते हुए अक्षय कुमार के सवाल पूछा गया कि उनके बच्चों का उनकी फिल्मों पर कैसा रिएक्शन होता है। तो अक्षय ने कहा, ‘मेरी बेटी तो अभी यह सब समझने के लिए बहुत छोटी है, हां लेकिन मेरा बेटा जब मेरी फिल्म देखता है और उसे पसंद आती है तो वह कहता है कि “गुड डैड मुझे तुम पर गर्व है” और अगर पसंद नहीं आती तो वह कहता है कि “सॉरी लेकिन पापा यह फिल्म बकवास है”
अक्षय और ट्विंकल के है दो बच्चों
वही अपने करियर में पहले दिया अपने इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था, ‘मैं अपने बेटे को फिल्मी दिखाना चाहता हूं, उसे फिल्मों के बारे में बताना चाहता हूं, लेकिन वह फिल्में देखने में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं रखता। उसको बस अपने काम में रुचि है वह पढ़ना चाहता है और फैशन डिजाइनिंग करना चाहता है।’ बता दे कि अक्षय और ट्विंकल ने लव मैरिज की थी। जिससे उनके दो बच्चे आरव और नितारा का जन्म हुआ।
ये भी पढ़े:
- Tiger 3 Poster: टाइगर 3 का नया पोस्टर हुआ रिलीज, कैटरीना के बाद सलमान ने लगाई आग
- Pm Modi Pithoragarh Visit: पीएम मोदी आज पिथौरागढ़ को देंगे सौगात, करोड़ो की विकास योजानाओं का करेंगे…
- HP Cabinet Decisions: कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने लिए बड़े फैसले,…