India News (इंडिया न्यूज), Monalisa Viral Video: महाकुंभ खत्म हो गया, लेकिन अपने पीछे कुछ चेहरे छोड़ गया, जिसमें से एक चेहरा जो सबसे ज्यादा वायरल हुआ, वो था मोनालिसा। जी हां, वही मोनालिसा जिनकी खूबसूरत आंखें और सादगी ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मोनालिसा कोई एक्ट्रेस या मॉडल नहीं थीं, वो मध्य प्रदेश के एक गरीब परिवार से कुंभ में माला बेचने आई थीं। लेकिन अब मोनालिसा का वक्त बदल गया है, उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई है और वो इन दिनों उसी में व्यस्त हैं। अब मोनालिसा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो श्रीदेवी की नकल करती नजर आ रही हैं।

मोनालिसा ने की श्रीदेवी की एक्टिंग की नकल

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सोशल मीडिया पर मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो श्रीदेवी के एक डायलॉग पर रील बनाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वो चेहरे पर मेकअप लगाते हुए श्रीदेवी के डायलॉग पर लिपसिंक करती नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। कुछ लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आ रही है, तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि पहले एक्टिंग ठीक से सीख लो, मेकअप बाद में करना। हालांकि ये बात उनके फैंस को चुभ रही है और लोग कमेंट बॉक्स में ही एक दूसरे से उलझ रहे हैं।

सऊदी अरब में बुर्का पहनी महिला ने सुरक्षाकर्मी को जड़ा थप्पड़, Video को इस दावे के साथ शेयर कर रहे ट्रोलर्स, सच्चाई जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

कौन है मोनालिसा?

मोनालिसा महाकुंभ 2025 के दौरान चर्चा में आई थीं, जहां उन्हें माला बेचते हुए देखा गया था। जिसके बाद उनके कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए थे। ऐसे में फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की नजर मोनालिसा पर पड़ी और उन्होंने उन्हें फिल्म ऑफर कर दी। जिसके बाद ऐसा लग रहा है मानो मोनालिसा के दिन बदल गए हैं। फ्लाइट से सफर करना और लाखों की भीड़ के सामने खड़े होकर अपना हुनर ​​दिखाना अब उनके लिए आम बात हो गई है।

लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

वीडियो को मोनालिसा के इंस्टाग्राम अकाउंट से ही शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर भी वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।  एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी? एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, पहले एक्टिंग तो सीखो मैडम। वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वाह, क्या एक्टिंग करती हैं।

रूस में पुतिन के ऊपर अब तक का सबसे बड़ा हमला, उनकी लिमोजिन कार में हुआ विस्फोट, Video आया सामने