India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: वैसे तो बंदर घरों और छतों पर उत्पात मचाते हैं। लेकिन अगर कोई बंदर चलती ट्रेन पर चढ़ जाए तो क्या होगा। दरअसल, मंगलवार को अमृतसर से बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की छत पर एक बंदर चढ़ गया और खूब उत्पात मचाया। लेकिन करंट लगने से वह घायल हो गया और करीब 160 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद वह डबरा रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां आरपीएफ के जवानों ने बंदर को बचाया।
AC बोगी से किया बंदर ने सफर
दरअसल, आगरा कैंट पर ट्रेन की AC बोगी की छत पर एक बंदर चढ़ गया। वहां कूदते समय वह करंट लगने से घायल हो गया। जिसके बाद वह कपलिंग के बीच कूद गया। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। बाद में ट्रेन को बमोर स्टेशन पर रोककर बंदर को उतार लिया गया। लेकिन जैसे ही ट्रेन चली तो बंदर फिर से ट्रेन पर चढ़ गया। इसके बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर वन विभाग की टीम बुलाई गई और करीब 10 मिनट तक चेकिंग की गई। लेकिन बंदर कहीं नजर नहीं आया।
1 घंटे लेट ही ट्रेन
ट्रेन चलने के बाद बंदर फिर से ट्रेन में नजर आया। इसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को डबरा में रोका गया और कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को डबरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की छत से नीचे उतारा गया। इस घटना के कारण ट्रेन 1 घंटे से ज्यादा लेट हो गई। आरपीएफ जवान रामनिवास शर्मा ने बताया कि ट्रेन को इलेक्ट्रिकल कनेक्टिविटी से हटाकर बंदर को नीचे उतारा गया।